नई दिल्ली (एजेंसियां)। Coronavirus Lockdown Violation कोरोना वायरस की वजह से देश में इन दिनों अधिकांश राज्यों में लाॅकडाउन हुआ है। सरकार के बार-बार चेतावनी देने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग लाॅकडाउन के निमयों का उल्लघंन कर रहे हैं। इस दाैरान दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में 1,012 मामलों को दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि इनमें से ज्यादातर मामले आईपीसी की धारा 188 और दिल्ली पुलिस अधिनियम के धारा 65 और 66 के तहत दर्ज किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा दर्ज किए गए कुल मामलों में से 100 मामले आईपीसी की धारा 188 के तहत विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज किए गए हैं। जबकि दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत 475 और दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 66 के तहत 323, दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत 801 मामले दर्ज किए गए थे।

महाराष्टर् में मस्जिद के ट्रस्टियों के खिलाफ एफआईआर

वहीं महाराष्टर् में पुलिस ने सरकार के आदेश व लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर सोमवार को एक मस्जिद के ट्रस्टियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। यहां पर कोरोना वायरस के चलते किए गए लाॅकडाउन के बाद भी 150 लोगों को नमाज अदा करते हुए पाया गया।

यूपी के गाजियाबाद में 200 लोगों के खिलाफ एफआईआर

यूपी के गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा लॉकडाउन के उल्लंघन और धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए 200 लोगों के खिलाफ 70 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके अलावा गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगभग 1,440 चालान जारी किए गए हैं। वहीं नोएडा में 2,000 चालान करने के साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है।

बिहार में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर 250 वाहन जब्त

बिहार परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा बताया कि कोरोना वायरस के चलते बिहार में किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए कार, ऑटो और बाइक सहित कुल 250 वाहनों को जब्त किया गया। पटना सहित सभी जिलों में एक विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया। बिहार में 31 मार्च तक लाॅकडाउन रहेगा और सभी अंतरराज्यीय यात्री परिवहन को रोक दिया गया है।

राजस्थान के जयपुर में 14 लाेगों की हुई गिरफ्तारी

राजस्थान में भी लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में सोमवार को जयपुर में चौदह लोगों को गिरफ्तार किया गया। यहां चार हजार अधिकारी और अधीनस्थ कर्मचारी शहर में लाॅकडाउन को सफल बनाने के लिए एक्टिव हैं। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन नहीं करने पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और 111 वाहनों को जब्त किया गया।

पश्चिम बंगाल में 255 लोगों को गिरफ्तार किया गया

पश्चिम बंगाल में भी सख्ती बरती जा रही हैं। यहां अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर महानगर में लगाए गए प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए सोमवार शाम को कोलकाता में 255 लोगों को गिरफ्तार किया है।

हरियाणा में ब्रिटेन से लाैटे बुजुर्ग पर दर्ज हुई एफआईआर

हरियाणा पुलिस ने सोमवार को हाल ही में ब्रिटेन से लाैटे पंचकूला निवासी 65 वर्षीय महिंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कालका एसएचओ, इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बातया कि महिंदर को होम क्वाॅरंटीन किया गया था लेकिन वह नियमों को तोड़कर बाहर घूम रहे थे।

जम्मू कश्मीर में तीन लोगों को पुलिस ने धराया

पुलिस ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लाॅकडाउन के दौरान प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में तीन लोगों को सोमवार को यहां गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि नौहट्टा पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया कि शहर के राजौरी कदल इलाके के गनी मेमोरियल स्टेडियम में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया।

National News inextlive from India News Desk