KANPUR: Coronavirus News Update: दो दिन पहले अंतिम संस्कार के लिए भैरोंघाट पहुंची जिस बुजुर्ग की डेडबॉडी से कोरोना वायरस का शक होने पर लिए गए सैंपल की रिपोर्ट थर्सडे को पॉजिटिव निकली। उसके बेटे को वेडनसडे को ही कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। थर्सडे सुबह केजीएमयू और जीएसवीएम मेडिकल कालेज से मिली रिपोर्ट में कोरोना वायरस के 11 नए केसेस की पुष्टि हुई. जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। 11 में से 6 पॉजिटिव केस कर्नलगंज के भी हैं। 4 कुलीबाजार के हैं और एक अनवरगंज का है। इसी के साथ कानपुर में अब तक कोरोना वायरस के 94 केसेस सामने आ चुके हैं। जिसमें से 3 की मौत हो गई और 7 सही हो कर हास्पिटल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

कुलीबाजार इलाका डेंजर जोन में

कुलीबाजार में लगातार नए कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। थर्सडे की रिपोर्ट में कुलीबाजार से 4 पॉजिटिव केस मिले। जिसमें से 72 साल के बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। उसके ही एक और 32 साल के रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। बुजुर्ग के बेटे को भी वेडनसडे को वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कुलीबाजार के एक मदरसे के दो छात्रों को भी थर्सडे को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह दोनों बिहार के डुमरिया और सीतामढ़ी के रहने वाले हैं जिनकी उम्र 10 साल और 17 साल है। मालूम हो कि कुलीबाजार से अब तक 34 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।

कर्नलगंज से 6 नए पॉजिटिव केस

कर्नलगंज में रेडीमेड कारोबारी की कोरोना वायरस से मौत के बाद शुरू हुआ नए कोरोना केसेस मिलने का सिलसिला जारी है। केजीएमयू की रिपोर्ट में कर्नलगंज से भी 6 लोगों के वायरस का इंफेक्शन कंफर्म हुआ है। कोरोना पॉजिटिव मिले सभी पुरुष 60 से 32 साल की उम्र के हैं। कर्नलगंज में भी अब तक एक दर्जन कोरोना वायरस के केसेस की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा अनवरगंज के 43 साल के एक शख्स को भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

कितने सैंपल की रिपोर्ट, कितने पॉजिटिव

केजीएमयू- 132 रिपोर्ट

पॉजिटिव- 8

निगेटिव- 124

जीएसवीएम मेडिकल कालेज- 108 रिपोर्ट

पॉजिटिव-3

निगेटिव- 105

कानपुर में कोरोना वायरस के टोटल केस

कुल पॉजिटिव केस- 94

मौत- 3

ठीक हुए-7

एक्टिव केस- 84

'' केजीएमयू और जीएसवीएम मेडिकल कालेज की रिपोर्ट के मुताबिक 11 नए कोरोना वायरस के केस मिले हैं। इसमें से 6 केस कर्नलगंज, 4 कुलीबाजार और एक अनवरगंज का है। इन सभी को पेशेंट्स की कांटेक्ट की हिस्ट्री का पता लगाते हुए उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। - डॉ.अशोक शुक्ला, सीएमओ कानपुर नगर

kanpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk