ऑकलैंड (पीटीआई)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अगला सीजन 29 मार्च से शुरु हो रहा है। एक तरफ जहां दुनिया के सबसे चर्चित क्रिकेट लीग को लेकर फैंस में रोमांच है तो कोरोना वायरस का डर भी फैला है। दुनिया भर में कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट कोरोना के चलते रद किए जा चुके हैं। मगर बीसीसीआई ने आईपीएल को तय शेड्यूल के मुताबिक चालू रखने के लिए कहा है। ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिेकट बोर्ड आईपीएल में खेलने आने वाले अपने पांच खिलाडिय़ों पर नजर बनाए है।

छह कीवी खिलाड़ी खेलने आएंगे आईपीएल

भारत में, 16 इतालवी पर्यटकों सहित अब तक 29 सकारात्मक मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में इस वायरस ने 90,000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है जिसमें 3,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के पीआर हेड रिचर्ड बॉक ने पीटीआई को दिए एक बयान में कहा, "न्यूजीलैंड के सभी खिलाडिय़ों, पुरुषों और महिलाओं को इस वायरस से बचाव के लिए पूरी तरह से अपडेट किया जा रहा है।' बता दें आईपीएल में खेलने वाले छह न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जिमी नीशम (KXIP), लॉकी फर्ग्यूसन (कोलकाता नाइट राइडर्स), मिशेल मैक्लेनाघन और ट्रेंट बोल्ट (दोनों मुंबई इंडियंस), केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) और मिशेल सेंटनर (चेन्नई सुपर किंग्स) हैं।

हर खतरे से निपटने की पहले से तैयारी

बॉक ने यह भी कहा कि क्रिकेट बोर्ड नियमित अपडेट प्राप्त करने के लिए देश के स्वास्थ्य, विदेशी मामलों और खेल मंत्रालय के निरंतर संपर्क में है जो अपने खिलाडिय़ों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। बॉक आगे कहते हैं, 'न्यूजीलैंड क्रिकेट अपने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विदेश मामलों और व्यापार मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और स्पोर्ट न्यूजीलैंड के साथ लगातार कम्यूनिकेशन कर रहा साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन से अपडेट की जानकारी भी ले रहा।

प्लेयर्स को भीड़ से बचना होगा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक विदेशी और राष्ट्रीय खिलाडिय़ों की ट्रैवलिंग को लेकर कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है। मगर आईपीएल के दौरान, सेल्फी और ऑटोग्राफ हंटर्स की संख्या कई गुना बढ़ जाती है और यह उम्मीद की जाती है कि खिलाडिय़ों को मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सार्वजनिक समारोहों से बचना चाहिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk