मुजफ्फरनगर (पीटीआई)। Coronavirus in up कोरोना वायरस की वजह से देश में लाॅकडाउन लगा है। इस बीच यूपी के मुजफ्फरनगर के सिसौली क्षेत्र में 400 से अधिक लोगों को उनके घरों में क्वाॅरंटीन किया गया है। ये सभी हाल ही में मृतक के 'तेरहवीं' (13 वें दिन) कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां कोरोना की चपेट में आई महिला का पति भी मौजूद था। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत सहित 400 से अधिक लोगों के आवासों के बाहर जिला अधिकारियों ने क्वाॅरंटीन नोटिस लगाए हैं, उन्हें घर के अंदर रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्हें किसी से संपर्क न करने की अपील की गई है। अधिकारियों ने कहा कि सिसौली की एक महिला ने बुधवार को टेस्टिंग के दाैरान काेरोना पाॅजिटिव पाई गई थी। उसे तुरंत क्वाॅरंटीन किया गया है।

महिला के परिवार के 10 सदस्यों को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया

इस दाैरान पूछताछ में पता चला कि महिला के पति ने सोमवार को एक मृतक तेरहवीं के कार्यक्रम में भाग लिया था। इस कार्यक्रम में करीब 400 से अधिक लोगों की भागीदारी हुई थी। अधिकारियों ने कहा कि महिला के परिवार के 10 सदस्यों को मुजफ्फरनगर के एक आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए चौकसी बढ़ा दी है। शासन से लेकर प्रशासन तक लगातार लोगों को लाॅकडाउन का उल्लंघन न करने और सोशल डिस्टेंसिंंग को फाॅलाे करने की अपील कर रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बुधवार आधी रात से 15 अप्रैल तक कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित 15 जिलों के हॉटस्पॉटों को सील करने का फैसला किया है। इसके अलावा यहां पर बिना मास्क घर से बाहर निकलने की मनाही हो गई है।

National News inextlive from India News Desk