इस्लामाबाद (पीटीआई)कोरोना वायरस महामारी ने पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 78 और लोगों की जान ले ली है, जिससे देश में मरने वालों की संख्या 1,395 हो गई है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान में संक्रमण के कुल मामले 67,500 अंक के पास हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, देश में अब तक 532,037 कोविड-19 परीक्षण किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 2,429 नए कोरोना वायरस मामलों का पता चला है, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 66,457 हो गई है। सिंध में सबसे अधिक 26,113 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, इसके बाद पंजाब में 24,104, खैबर-पख्तूनख्वा में 9,067, बलूचिस्तान में 4,087, इस्लामाबाद में 2,192, गिलगित-बाल्टिस्तान में 660 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 234 मामले हैं।

ब्रिटेन की तरफ से पाकिस्तान को मिली सहायत

मंत्रालय ने कहा कि 24,131 मरीज इस बीमारी से उबर गए हैं। शुक्रवार देर रात फ्रंटियर रीजन और नारकोटिक्स कंट्रोल के राज्य मंत्री शेहिरार अफरीदी ने ट्वीट किया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। इसी बीच, यूके ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए पाकिस्तान को 4.39 मिलियन पाउंड की अतिरिक्त सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। अप्रैल में, यूके ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए पाकिस्तान को 2.67 मिलियन पाउंड का फंड प्रदान किया है।

International News inextlive from World News Desk