इस्लामाबाद (पीटीआई) पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, गुरुवार तक देश भर में इस वायरस से 377 लोगों के संक्रमित होने की सूचना मिली है। खैबर पख्तूनख्वा स्वास्थ्य मंत्री तैमूर खान झगरा ने बुधवार देर रात ट्वीट किया, 'दुख की बात ये है कि मर्दान में एक मरीज की मौत हो गई है।' ट्वीट के बाद दो घंटे के भीतर, झगरा ने फिर घोषणा की कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कोरोना वायरस से एक अन्य व्यक्ति की मौत भी हुई है। मंत्री ने ट्वीट किया कि हंगू जिले के एक 36 वर्षीय व्यक्ति की पेशावर के एक अस्पताल में मौत हो गई। बता दें कि सबसे ज्यादा प्रभावित सिंध प्रांत में मामलों की संख्या बुधवार को कराची में 19 लोगों के सकारात्मक परीक्षण के बाद 213 तक पहुंच गई।

ईरान से लौटे लोगों में संक्रमण

इसके अलावा पाकिस्तान के पंजाब में 78, खैबर पख्तूनख्वा में 23, बलूचिस्तान में 45, गिलगित-बाल्टिस्तान में 16 और इस्लामाबाद में 2 मामलों की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान के सीओवीआईडी -19 के अधिकांश मामले उन लोगों से जुड़े हैं जो ईरान गए थे, जो रोग से सबसे ज्यादा पीड़ित देशों में से एक है। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों के साथ संपर्क में आने से संक्रमित हो गए। बलूचिस्तान प्रांत के ताफ्तान में मुख्य क्रॉसिंग पॉइंट के साथ पाकिस्तान ईरान के साथ 960 किलोमीटर की सीमा साझा करता है। ताफ्तान सीमा 16 मार्च से बंद है, लेकिन हजारों पाकिस्तान शिया तीर्थयात्री जो ईरान में धार्मिक स्थलों का दौरा कर रहे थे, उन्हें दो सप्ताह के संगरोध के अधीन लौटने की अनुमति दी गई है।

सरकार का अहम फैसला

पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री बुजदार ने यह भी घोषणा की कि वायरस के असर को कम करने के लिए रेस्तरां, होटल और शॉपिंग मॉल रोज रात 10:00 बजे तक बंद हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या कम हो जाएगी। इमरान सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को प्रांतीय सरकारों के साथ समन्वय करने और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने का काम सौंपा है। इसके अलावा सरकार ने सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाने, 5 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस परेड को रद करने का भी फैसला किया है। इसने इस्लामाबाद, लाहौर और कराची तक सीमाओं और सीमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन को भी बंद कर दिया है।

International News inextlive from World News Desk