नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर संभव कदम उठा रहे हैं। देश में बीते 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन भी लगा है। इस दाैरान पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। बैठक उन उपायों के संदर्भ में महत्वपूर्ण है जो अब तक सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ केंद्र सरकार ने संकट से उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए अपनाए हैं। इस दाैरान वह कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के उपायों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मीटिंग में शामिल होने वालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं।

कोविड-19 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित यह दूसरी ऐसी बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोीद और सभी मुख्यमंत्रियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित यह दूसरी ऐसी बैठक है। इसके पहले 20 मार्च को, पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी। उन्होंने सभी राज्यों से घातक बीमारी के खिलाफ लड़ाई में एक साथ काम करने का आग्रह करते हुए कहा था कि कोविड-19 का खतरा सभी राज्यों के लिए समान है। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 के प्रसार के लिए राज्यों की बिल्डिंग कैपेसिटी की तैयारी और लोकल हेल्थ ऑफिसर को ट्रेनिंग देने जैसे मुद्दों की जांच करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया था।

National News inextlive from India News Desk