नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खेल जगत की तमाम बड़ी हस्तियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारतीय क्रिेकट कप्तान विराट कोहली हिस्सा लिया। इनके अलावा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे कई बड़े प्लेयर्स इसमें शामिल होंगे। देश के चर्चित खिलाडिय़ों से बातचीत का मतलब है पीएम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचा सके। घटनाक्रम के बारे में सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री कांफ्रेंस कॉल आयोजित करेंगे, जिसमें कोहली, गांगुली जैसे बड़े खिलाडिय़ों को देश में फैली महामारी से लडऩे के उपायों और इस मैसेज को तमाम लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा जाएगा।

आईपीएल या क्रिकेट पर कोई चर्चा नहीं

इस बातचीत में क्या आईपीएल या अन्य क्रिकेट गतिविधियों को लेकर चर्चा होगी। इस पर सोर्सेज का कहना है, 'क्या आप आईपीएल 13 के भविष्य को लेकर पूछ रहे, तो ऐसा नहीं होने वाला है, मोदी इस पर कोई बात नहीं करेंगे।' भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस बार के आईपीएल को लेकर अक्टूबर-नवंबर में संभावना तलाश रहा। वैसे यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरु होना था मगर इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। हालांकि बीसीसीआई का छह महीने बाद आईपीएल के आयोजन का ऑप्शन तभी खुल सकता है जब आईसीसी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को पोस्टपोन कर दे, जो फिलहाल संभव नहीं है।

ये खिलाड़ी हुए मीटिंग में शामिल
पीएम मोदी ने खिलाडिय़ों से अपील की, वे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कोरोना से बचाव की बातें बताएं। इस मीटिंग में ये खिलाड़ी शामिल थे -
महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ममता पुजारी, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, युवराज सिंह, जहीर खान, पीटी उषा, योगेश्वर दत्त , बजरंग पुनिया, विनेश फोगट , पीवी सिंधु , मैरी कॉम, हिमा दास, विश्वनाथन आनंद, रानी रामपाल, दीपिका कुमारी, मीराबाई चानू, नीरज चोपड़ा, शरद कुमार, अपूर्वी चंदेला, मनु भाकर, तरुणदीप राय, बाईचुंग भूटिया, सरदार सिंह, अचंता शरथ कमल, अमित पंघाल, गगन नारंग, अंजू बॉबी जॉर्ज, रोहन बोपन्ना, अंकिता रैना, साई प्रणीत, श्रीहरि नटराज, हरमीत देसाई, अभिषेक वर्मा, अविनाश सेबल, केटी इरफान, लोवलिना बोरोगीन, सिमरनजीत कौर, जेरेमी, भवानी देवी, प्रमोद भगत।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk