नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत भी कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस दाैरान इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेहरे मास्क पहने नजर आए। इस मीटिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस लाॅकडाउन के बढ़ाने को लेकर उनकी प्रतिक्रिया पर विचार होना है। इसमे यह भी शामिल है कि क्या अधिक लोगों और सेवाओं को छूट दी जानी चाहिए। वर्तमान लॉकडाउन में केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। सूत्रों की मानें तो इस दाैरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को 30 अप्रैल तक लॉकडाउन के विस्तार का सुझाव दिया। इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान 15 दिन का लाॅकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया।

पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे

यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री लॉकडाउन लागू होने के बाद वीडियो लिंक के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने महामारी के प्रसार को रोकने के प्रयासों में शामिल सभी संबंधित एजेंसियों और हितधारकों से इस मुद्दे पर विचार प्राप्त किए हैं। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार देशव्यापी लाॅकडाउन को कुछ संभावित ढील के साथ आगे बढ़ा सकती है, क्योंकि पंजाब और ओडिशा ने 14 अप्रैल से पहले ही लॉकडाउन का विस्तार करने की घोषणा कर दी हैं। बता दें कि 21 दिनों का लाॅकडाउन अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है।

National News inextlive from India News Desk