नई दिल्ली (आईएएनएस)Coronavirus ने वैश्विक स्तर पर 4,500 से अधिक लोगों को मार दिया है और भारत में 76 व्यक्तियों को संक्रमित किया है। इस वायरस को ध्यान में रखते हुए डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म प्रैक्टो ने गुरुवार को एक नई मासिक स्वास्थ्य योजना शुरू की है, जो अनलिमिटेड ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशंस प्रदान करती है। यह प्लान 399 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। बता दें कि कोरोना वायरस फैलने के बाद, प्रैक्टो ने एक आंतरिक अध्ययन भी किया, जिसमें पता चला कि उनके प्लेटफॉर्म पर पिछले दो हफ्तों में बुखार, खांसी, सर्दी, गले में खराश और शरीर में दर्द से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने का आकड़ा 30 प्रतिशत तक बढ़ गया है। कंपनी ने बताया कि अधिकांश सवाल बेंगलुरु, दिल्ली/एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई, पुणे और चेन्नई से आ रहे हैं।

किफायती व सही इलाज के उद्देश्य से निकाला गया प्लान

कंपनी के अनुसार, 399 रुपये की कीमत वाला यह प्लान सब्सक्रिप्शन बेस्ड हेल्थकेयर प्लान है जो 20 से अधिक विशिष्टताओं के साथ डॉक्टरों से अनलिमिटेड ऑनलाइन कंसल्टेशंस प्रदान करती है। बता दें कि इस योजना की शुरुआत सभी तक सही व किफायती इलाज पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है। प्रैक्टो में चीफ हेल्थकेयर स्ट्रैटेजिस्ट ऑफिसर डॉ। अलेक्जेंडर कुरुविला ने कहा, 'भारत में, 50 प्रतिशत से अधिक लोग स्वयं दवा का सहारा लेते हैं। व्यापक बीमारियों के मद्देनजर बहुत सारे झूठे लक्षण और उपचार फैलाए जा रहे हैं, ऐसे में यह जरूरी है कि हम स्वास्थ्य मुद्दों के लिए विशेषज्ञों से कंसल्ट करें। हम नई मासिक प्रैक्टो प्लस योजना शुरू करने के लिए रोमांचित हैं, जो सरकार के स्वस्थ भारत के दृष्टिकोण के साथ भी मेल खाती है।' उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल लोगों को डॉक्टर कंसल्टेशन पर खर्च किए गए पैसे की 10x'बचत करने में मदद करती है, बल्कि उन्हें उनके स्वास्थ्य के बारे में भी सक्रिय बनाती है और यह सुनिश्चित करती है कि कोई भी बीमारी न हो।

Business News inextlive from Business News Desk