नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 12 दिनाें का लाॅकडाउन चल रहा है। 14 अप्रैल को लॉकडाउन समाप्त होने तक केवल आठ दिन बचे हैं। ,ऐसें में आम जनमानस में इसके खुलने और बढ़ने को लेकर संशय बना है। ऐेसे में इस पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस के संकट को लेकर चिंतित है। हम हर मिनट देश और दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हालातों की निगरानी कर रहे हैं। ऐसे में जो भी निर्णय लिए जा रहे हैं वो राष्ट्र और लोगों के हित में ही लिए जा रहे हैं। उन्होंने कैबिनेट मीटिंग के बाद एक प्रेस वार्ता के दौरान लॉकडाउन मुद्दे पर सरकार की सोच के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, जब भी सही समय होगा, उस निर्णय की घोषणा की जाएगी।

कैबिनेट की मीटिंग के बाद जावड़ेकर ने बताए ये बड़े फैसले

कोरोना को रोकने के लिए देशव्यापी लाॅकडाउन में बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दाैरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर मौजूद थे। बैठक में कोरोना वायरस को देखते हुए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति सहित सभी माननीयों की सैलरी में भारी कटौती के साथ दो साल तक सांसद निधि पर रोक जैसे कई अन्य बड़े निर्णय लिए गए हैं। इस दाैरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 1 साल के लिए सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन को में 30 प्रतिशत की कटाैती की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk