मुंबई (पीटीआई)। भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद, क्यूइस्ट पंकज आडवाणी और पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सामने आए हैं। कोविड-19 महामारी से जूझने के लिए देश की लड़ाई में इन सभी ने आर्थिक योगदान दिया है। पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन गोपीचंद ने कुल 26 लाख रुपये दान किए हैं। इसमें 15 लाख उन्होंने पीएम फंड में और 5-5 लाख रुपये आंध्र और तेलंगाना राज्य को दिए।

आडवाणी और पिल्लै ने किया दान

इसके अलावा पंकज आडवाणी और धनराज पिल्लै ने भी पीएम केयर्स फंड में प्रत्येक ने 5-5 लाख रुपये दान किए। आडवाणी ने ट्वीट किया, 'पीएम को 5 लाख रुपये का योगदान दिया। आइए जागरूकता, प्रेम, करुणा की भावना का प्रसार करें। मानवता की बड़ी भलाई के लिए एकता। जय हिंद !' यही नहीं फुटबॉल क्लब मिनर्वा पंजाब ने भी पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की। क्लब ने 2 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में और एक-एक लाख पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ राज्य सरकार को दिए।

इन खेल हस्तियों ने भी किया दान

बताते चलें कोरोना संकट के समय देश की कई जानी-मानी खेल हस्तियों ने दान दिया है। इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, भारत के शीर्ष खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, केदार जाधव, स्पिन जादूगर अनिल कुंबले, टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने नेक काम के लिए दान दिया है।

पीएम ने की खिलाडिय़ों से बात

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्राइडे को 49 खेल हस्तियों से बात की, जिनमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु और शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद से उन्होंने जागरूकता फैलाने का आग्रह किया क्योंकि दुनिया कोरोनोवायरस महामारी से लड़ रही है।