नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus : मेगास्टार सलमान खान ने मंगलवार को लोगों को अन्न दान करने का चैलेंज दिया है। इस चैलेंज में सलमान के फैंस या कोई भी इंसान चाहे तो जरुरतमंदों तक अन्न दान पहुंचा सकता है। सलमान ने इस चैलेंज के बारे में ट्विटर पर इनफार्मेशन दी है। ट्विटर पर सलमान ने अपने दो करीबी दोस्तों की तस्वीर शेयर की है जो राशन बांटने की तैयारियों में लगे हैं और जरुरतमंदों के लिए पैकेट्स बना रहा हैं।

सलमान के दो दोस्तों ने करीब 125000 जरुरतमंदों को राशन बंटवाया

सलमान के उन दो दोस्तों का नाम बाबा सिद्धिकी और जीशान सिद्धिकी है जिन्होंने अब तक करीब 125000 जरुरतमंद परिवारों को राशन मुहैया कराया है। सलमान ने ट्वीट कर लिखा, 'बाबा एंड बाबा के बाबा जीशान ने आन बान और शान से 125000 परिवारों को राशन बाटा है। ये एक ऐसा चैलेंज है जिसका हिस्सा हर किसी को बनना चाहिए।' सलमान ने लोगों से अपील की कि इस चैलेंज में सभी जरुर भाग लें और इसका हिस्सा बनें।

'खुद करें या किसी भरोसेमंद की मदद से करें'

सलमान ने आगे कहा, 'करो तो खुद या किसी भरोसेमंद के द्वरा।' बता दें कि सलमान सिर्फ लोगों से डोनेशन के लिए अपील ही नहीं कर रहे बल्कि खुद भी लोगों को डोनेट कर रहे हैं। वो देश भर में गरीबों व जरुरतमंदों तक खाना पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही दिहड़ी पर काम करने वाले मजदूरों को वो उनके जरुरत के सभी सामान मुहैया करा रहे हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk