मुंबई (पीटीआई)। Coronavirus : वेटरन एक्टर शबाना आजमी, हेमा मालिनी और ऋषि कपूर ने इंदौर में डाॅक्टरों पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। स्वास्थ्य विभाग से पांच डाॅक्टरों की टीम बुधवार को टाट पट्टी बखाल गई थी। बता दें ये टीम वहां कोरोना वायरस के मरीजों के घर वालों को क्वाॅरंटीन करने के लिए पहुंची थी। जैसे ही टीम वहां पहुंची कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी जिसमें दो महिला डाॅक्टर घायल हो गईं। वहां से डाॅक्टरों पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

शबाना व हेमा ने इस घटना को बताया शर्मनाक

शबाना आजमी ने ट्विटर पर डाॅक्टरों पर हुए हमले की निंदा करते हुए लिखा, 'रिस्पेक्ट...दोनों घायल महिला डाॅक्टरों का नाम तृप्ति व रजिया है जो असली रोल माॅडल हैं। वहां के लोगों का व्यवहार और डाॅक्टरों पर पत्थरबाजी करना बेहद शर्मनाक है और निंदनीय है।' वहीं एक्टर से पाॅलिटीशियन बनीं हेमा मालिनी ने भी इस घटना पर टिप्पणी कर इसकी निंदा की और ट्वीट कर लिखा, 'जहां एक ओर पूरा देश डाॅक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारियों और पैरामेडिक्स के सेक्रेफाइज की सराहना कर रहा है। वहीं दूसरी ओर इंदौर में ये घटना हो गई। कैसे ये लोग डाॅक्टरों पर हमला कर सकते हैं जबकि उनकी खुद की जिंदगी दांव पर लगी है। दुखद... शर्मनाक।'

ऋषि कपूर ने हिंसा ने करने की अपील की

वहीं ऋषि कपूर ने भी डाॅक्टरों पर हुए इस हमले की कठोर निंदा की और लोगों से अपील करी कि वो प्लीज मेडिकल स्टाफ को उनका काम करने दें और उनके साथ किसी तरह कि हिंसा न करें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सभी भाई- बहनों से सामाजिक तौर और भरोसे की अपील है। प्लीज हिंसा, पत्थर फेंकने व भड़काने जैसा कोई काम नहीं करें। डाॅक्टर्स, नर्सेज, मेडिक्स और पुलिसकर्मी ये सभी अपनी जिंदगी पर खेल कर आपकी जिंदगियां बचा रहे हैं। हम इस कोरोना वायरस से एक साथ लड़ कर उसे हरा पाएंगे... प्लीज।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk