जम्मू (जम्मू-कश्मीर) (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी की यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा श्री माता वैष्णो देवी यात्रा आज से बंद कर दी गई है। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतर्राज्यीय बसों के परिचालन पर भी अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में यहां पर नवरात्र की वजह से अचानक से लाखों की संख्या में श्रृद्धालु बढ़ जाएंगे। इसकी वजह से हालात बिगड़ सकते हैं। ऐसे में वैष्णों देवी की यात्रा को रोका गया है।

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तीर्थ यात्रियों से यात्रा स्थगित करने की अपील की

वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद कल मंगलवार को तीर्थ यात्रियों से अपनी यात्रा स्थगित करने की अपील की थी। इस संबंध में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने कहा था कि तीर्थयात्रियों से स्थिति सामान्य होने तक तीर्थ यात्रा पर जाने की अपील की जा रही है। मंदिर बोर्ड ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए और ज्यादा एक्टिव हो गई है। यह कई बिंदुओं पर थर्मल स्क्रीनिंग का आयोजन कर रहा है।

एनआरआई और विदेशियों को एहतियात के तौर पर एक सलाह जारी की

बोर्ड ने पर्चे वितरित कर कोरोना पर काबू के तरीके बता रहा है। बोर्ड ने 15 मार्च को एनआरआई और विदेशियों को एहतियात के तौर पर एक सलाह जारी की थी कि भारत में उतरने के बाद वह 28 दिनों तक माता वैष्णो देवी मंदिर न जाएं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बुधवार सुबह तक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 147 हो गई। इन मामलों में 25 विदेशी नागरिक और तीन वो व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी मृत्यु दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हुई। कोरोना वायरस को लेकर शासन से प्रशासन तक अलर्ट है।

National News inextlive from India News Desk