लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या सोमवार रात तक 1258 पहुंच गई। वहीं इस खतरनाक वायरस से राज्य में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि रविवार की तुलना में सोमवार को कोरोना वायरस पाॅजिटिव केस में गिरावट दिखी। राज्य में रविवार को 174 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 94 नए कोरोना पॉजिटिव केसेज की पुष्टि हुई। यूपी के 52 जिले इस घातक वायरस से ज्यादा प्रभावित हैं। राज्य में सामने आए कुल 1258 कोरोना रोगियों में, 814मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।

बिजनौर में एक सब इंस्पेक्टर पाॅजिटिव निकला

मुरादाबाद में एक मेडिकल ऑफिसर जो संपर्क में आने से कोरोना पाॅजिटिव पा गया। वहीं बिजनौर में एक सब इंस्पेक्टर पाॅजिटिव निकला। कानपुर में सोमवार देर रात इलाज के दौरान कोरोना वायरस पीड़ित ने दम तोड़ दिया। एटा ने आगरा और सुल्तानपुर के पारस अस्पताल से संबंधित तीन नए मामलों की सूचना दी। आगरा और कानपुर ने 12 और 18 नए सकारात्मक मामलों की सूचना दी। इससे आगरा में 267 और कानपुर में अब 75 मामले अब तक कंफर्म हुए। इस संबंध में कानपुर सीएमओ अशोक शुक्ला ने कहा कि नए मामले दो अलग-अलग मदरसों के हैं।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो मामले कंफर्म हुए

वहीं फिरोजाबाद 10 नए मामलों के यहां कोरोना पीड़ितों की संख्या 58 हो गई। इसके अलावा, अमरोहा में सात मामलों के सामने आने से यहां पाॅजिटिव केस 17 हो गए। अमरोहा के सीएमओ मेघ सिंह ने कहा सभी सात मामले जमात के संपर्क के हैं। वहीं गौतम बुद्ध नगर ने भी पांच नए मामलों के साथ सेंचुरी लगा दी। यहां नए रोगियों में एक गर्भवती महिला और एक कैंसर रोगी शामिल है। गाजियाबाद में भी पांच मामले दर्ज हुए। इसके अलावा प्रदेश की राज धानी लखनऊ में दो मामले सामने आए। वहीं अलीगढ़ के लिए कुल दो नए रोगियों के साथ यहां 3 केस हैं।

इन जिलों में एक-एक नया मामला दर्ज किया गया

वहीं कन्नौज, सुल्तानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, मथुरा, रामपुर और औरैया में एक-एक नया मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में मेरठ के चीफ मेडिकल ऑफिसर राज कुमार ने कहा कि जिले में कोरोना का नया मरीज एक सब्जी विक्रेता की पत्नी है। पीड़िता आठ महीने की गर्भवती है। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सभी जिलों में टेस्टिंग कैपेसिटी को और बढ़ाया जाएगा

National News inextlive from India News Desk