कोलंबो (एएनआई)श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को 23 मार्च की सुबह तक देश में कर्फ्यू लगा दिया है, ताकि कोरोना वायरस को देश में फैलने से रोका जा सके। द्वीप राष्ट्र ने अब तक कोरोना से संक्रमित 53 मामलों की सूचना दी है। राजपक्षे ने ट्वीट किया, 'देश भर में कर्फ्यू आज ((20 मार्च) शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक घोषित है।' अल जजीरा ने बताया कि श्रीलंका ने आने वाली सभी उड़ानों पर दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है और स्कूलों व विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है। बता दें कि चीन के वुहान शहर में उत्पन्न हुए कोरोना वायरस ने अब तक विश्व स्तर पर 10,000 लोगों की जान ले चुका है। बीमारी का केंद्र अब यूरोप में स्थानांतरित हो गया है।

लोगों के आवागमन पर रोक

इससे पहले कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए पुट्टलम, चिलवा और नेगेंबो पुलिस प्रभागों और जा-इला व वटाला इलाकों में पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया था। केवल सार्वजनिक परिवहन और आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू के दौरान कर्फ्यू वाले क्षेत्रों से गुजरने की अनुमति है। इस घोषणा के बाद राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने गुरुवार को देश के संसदीय चुनावों को अगली नोटिस तक स्थगित कर दिया है, जो कि 25 अप्रैल को होने वाले थे। साथ ही गुरुवार को, सरकार ने 20 से 27 मार्च तक सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के कर्मचारियों को घर से काम करने की बात कही की।

International News inextlive from World News Desk