तिआनजिन, (सिन्हुआ / एएनआई)। Coronavirus threat: पूरी दुनिया के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के जश्न में शामिल होते हुए भी चीन की कुछ महिलाओं ने इसे अलग अंदाज में मनाया। उन्होंने कोरोनावायरस (Covid-19) की जानकारी से जुड़े पैेफलेट और लिटरेचर को स्थानीय नागरिको में जागरुकता लाने के लिए वितरित किया। इन महिलाओं ने अपने आसपास के लोगों को इन हालात में सहायता मिलने के तरीकों के बारे में भी बताया।

अरुणा चल प्रदेश में विदेशियों के आगमन को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने कुछ प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। दरसल विदेशियों को चीन के साथ सीमा साझा करने वाले राज्य में प्रवेश करने के लिए प्रोटेक्टेड एरिया परमिट (पीएपी) की आवश्यकता होती है इसी आदेश को कुछ समय के लिए रोकने की बात कही गई है। मुख्य सचिव नरेश कुमार ने सभी अधिकारियों को अगले आदेश तक परमिट के मुद्दे को निलंबित करने और पीएपी जारी ना करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि Covid-19 पॉजिटिव मामलों का भारत में पता चला है और खबर है कि इनकी संख्या बढ़ रही है। यह भी पता चला है कि भारत में कोरोनोवायरस का प्रसार मुख्य रूप से उन लोगों से होता है जिन्होंने हाल ही में विदेश यात्रा की है या पर्यटकों के संपर्क में आये थे।

कुछ समय का निलंबन

सरकारी आदेश में कहा गया है कि "अरुणाचल प्रदेश में कोरोनावायरस (Covid-19) के प्रसार को रोकने के लिए, अस्थायी रूप से प्रोटेक्टेड एरिया परमिट (पीएपी) जारी करने का निर्णय लिया गया है।" यह कदम सिक्किम द्वारा विदेशियों की यात्रा पर इसी तरह की कार्रवाई की घोषणा के कुछ दिनों बाद ही सामने आया है।

भूटान ने भी बंद की सीमायें

इस बीच भूटान से भी सूचना मिली है कि बीमारी के प्रभाव को सीमित करने के प्रयास में वहां भी विदेशी पर्यटकों के लिए दो सप्ताह के लिए सीमाएं बंद कर दी हैं। कोरोनावायरस ट्रैकर जॉन्स हॉपकिन्स के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में पहली बार चीन में आया यह वायरस 97 देशों में फैल गया है और 102,180 लोगों को संक्रमित कर चुका है। अब तक वायरस के कारण 3,500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk