कोलकाता (पीटीआई)बैंकाक से कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे दो यात्रियों में कोरोना वायरस होने के संदेह को लेकर अलग रखा गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने नई दिल्ली में बताया कि मंगलवार को हिमाद्री बर्मन नाम की एक यात्री और बुधवार को नागेंद्र सिंह को अलग रखा गया है। वहीं, कोलकाता हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों यात्रियों को बेलियाघाट आईडी अस्पताल भेजा गया है। कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक कौशिक भट्टाचार्जी ने कहा कि इससे पहले अनीता उरांव नाम की एक यात्री में भी थर्मल स्कैनिंग के दौरान बुखार के लक्षण दिखे थे। बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए पहले से ही दो एयरलाइनों ने कोलकाता और चीन के बीच सीधी उड़ानें निलंबित कर दी हैं।

इंडिगो ने कोलकाता से आने-जाने वाली अपनी फ्लाइट को किया निलंबित

लो-कॉस्ट कैरियर 'इंडिगो' ने 6 फरवरी से कोलकाता और गुआंगजौ के बीच अपनी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा था, 'डब्लूएचओ का गाइडलाइन देखने के बाद और कोरोना वायरस के चलते इंडिगो 6 फरवरी, 2020 से 25 फरवरी, 2020 तक कोलकाता से गुआंगजौ जाने वाली और 7 फरवरी से 26 फरवरी तक गुआंगजौ से कोलकाता आने वाली अपनी फ्लाइट को निलंबित कर रहा है।' इंडिगो के बाद, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ने 10 फरवरी से 29 फरवरी तक कोलकाता और कुनमिंग के बीच अपनी उड़ानों को स्थगित कर दिया।

National News inextlive from India News Desk