बदायूं (यूपी) (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 480 पार हो गए हैं। इसमें अधिकांश मामले तब्लीगी जमात से सामने आ रहे है। ऐसे में यहां प्रशासन तब्लीगी जमात के लोगों की पहचान को लेकर काफी एक्टिव है। जमात के लोगों द्वारा हिस्ट्री छुपाए जाने पर उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जा रहा है। इस दाैरान बदायूं जिला प्रशासन ने एक तब्लीगी जमात सदस्य के बारे में जानकारी देने में कथित रूप से विफल रहने के लिए एक ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। कथित रूप से पीड़ित व्यक्ति गांव की ही एक मस्जिद में छिपा हुआ था।

प्रधान ने क्वाॅरंटीन सेंटर्स की भी व्यवस्था नहीं कराई
जिले से अब तक दो कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। इस संबंध में एक प्रशासनिक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि तब्लीगी जमात के एक सदस्य का चेकअप किया गया। वह कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। ऐसे में उस गांव के प्रधान के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है क्योंकि पीड़ित की जानकारी प्रशासन को देने में और वहां क्वाॅरंटीन सेंटर की व्यवस्था करने में विफल रहे। जिला मजिस्ट्रेट कुमार प्रशांत ने कहा कि प्रशासन लगातार गांवों से जमात सदस्यों और क्वाॅरंटीन सेंटर्स के बारे में जानकारी मांग रहा था, जिन्हें ग्राम प्रधान ने प्रस्तुत नहीं किया था।

भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई होगी

डीएम ने कहा कि एक क्वाॅरंटीन सेंटर की व्यवस्था करने के बजाय, ग्राम प्रधान ने उस व्यक्ति का विरोध किया जिसने इसके लिए जमीन की पेशकश की थी। डीएम ने कहा कि उनके खिलाफ महामारी रोग अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई शुरू की जा रही है।

National News inextlive from India News Desk