बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) (आईएएनएस)। Coronavirus कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक देश भर में पीएम की अपील पर दीया व मोमबत्ती जलाई गई। इस दाैरान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भाजपा नेतामंजू तिवारी ने कोरोना को भगाने के लिए रिवॉल्वर से फायरिंग की। इस घटना का वीडियो भी बनाया। ऐसे में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए भाजपा नेता मंजू तिवारी को रिवाल्वर से हवा में फायरिंग करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है। मंजू तिवारी बलरामपुर जिले में पार्टी की महिला शाखा के जिला अध्यक्ष हैं।

भाजपा नेता मंजू ने हवा में फायरिंग की

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कोतवाली नगर पुलिस को महिला नेता के खिलाफ मामला दर्ज करने और कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। वहीं इस संबंध में जब भाजपा प्रवक्ता से पूछा गया कि ऐसे समय जब देश कोरोना से लड़ रहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र से अपील की थी कि रविवार को 9 बजकर 9 मिनट पर दरवाजे पर एक मोमबत्ती या दीया जलाएं, तो उस समय पर भाजपा नेता ने हवा में फायरिंग की है। इस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वे पहले वीडियो का सत्यापन करेंगे और फिर कार्रवाई करेंगे।

पीएम ने 9 मिनट दीया जलाने की अपील की

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह 9 बजे देश के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया किया था। इस दाैरान पीएम ने लोगों से 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट दीया जलाने की अपील की थी। वीडियो संदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीपक जलाते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखें। पीएम के इस मैसेज के हिसाब से कल रविवार को देश में रात 9 बजे दीये जलाए गए।

National News inextlive from India News Desk