लखनऊ (पीटीआई)। Coronavirus उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर मिनट एक्टिव है। यूपी की योगी सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर दिन नए आदेश जारी करने के साथ बड़े फैसले ले रही है। आज प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को पेशेंट को हैंडल करने वाले सभी गर्वमेंट व प्राइवेट हाॅस्पिटल में फायर सेफ्टी चेक (अग्निशमन संबंधी सुविधाओं की जांच) करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल आर के विश्वकर्मा कहना है कि राज्य के गृह विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेजों, सरकारी अस्पतालों और कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए तैयार किए प्राइवेट हाॅस्पिटल की फायर सेफ्टी चेक करने के आदेश दिए हैं। सरकार के आदेश के अनुसार जांच गुरुवार को ही की जानी है।

अग्निशमन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए

ऐसे में सभी अग्निशमन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद अधिकारी जांच के दौरान पाई जाने वाली कमियों के बारे में उन अस्पतालों के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे। इसके साथ उनसे सभी सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने का आग्रह करेंगे। त्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बुधवार आधी रात से 15 अप्रैल तक कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित 15 जिलों के हॉटस्पॉटों को सील करने का फैसला किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, (गृह) अवनीश के अवस्थी ने कहा, 'जिन जिलों में 6 या अधिक मामले हैं वे आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, सहारनपुर, महाराजगंज और सीतापुर हैं।

National News inextlive from India News Desk