मुंबई (पीटीआई)। भारत के टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये का दान दिया है। रविवार को रहाणे के करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की। इसी के साथ रहाणे उन खिलाडिय़ों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज रहाणे ने कहा कि उनका योगदान समुद्र में पानी की एक बूंद की तरह था।

रहाणे ने ट्विटर पर दी जानकारी

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने रहाणे के इस कदम को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया। भारतीय बल्लेबाज रहाणे ने ट्विटर पर लिखा, 'यह सिर्फ मेरा छोटा सा काम है और समुद्र में एक बूंद जैसा है। इस कठिन समय में मेरा पूरा सहयोग रहेगा। इस दौरान घर पर सुरक्षित रहें।" बता दें रहाणे के अलावा सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये का दान दिया है, जबकि भारत के बाएं हाथ के बैट्समैन सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये दाए किए।

शूटर मनु भाकर ने दिए 1 लाख

भारतीय शूटर मनु भाकर ने सोमवार को कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई के लिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 1 लाख रुपये दान करने का संकल्प लिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह वह समय है जब केवल देश के लोगों की जि़ंदगी मायने रखती है और हम सभी को वह करना होगा जो हम उन्हें बचा सकते हैं। मैं अपने आप से हरियाणा कोरोना केयर्स फंड में 1 लाख रुपये का योगदान देती हूं और आशा करती हूं कि आप सभी भी आपदा के इस घंटे में दूसरी तरफ से कुछ योगदान देकर देश का समर्थन करें।'

15 साल की शूटर ने भी पैसे किए दान

इससे पहले 15 साल की शूटर ईशा सिंह ने राहत कोष में पैसे दान किए थे, जिसकी खेल मंत्री किरण रिजिजू ने तारीफ की थी। रिजिजू ने ट्वीट किया, "प्रिय ईशा, आप अभी 15 साल के हैं लेकिन आपने दिखाया है कि आप एक वास्तविक चैंपियन हैं। #PMCARES फंड में इस तरह के उदार योगदान काफी सराहनीय है।"

हिमा दास ने दान की अपनी सैलरी

इंडियन स्प्रिंटर हिमा दास ने भी कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान करने का निर्णय लिया है। दास असम के कोविड-19 राहत कोष में अपना वेतन दान करेंगी। हिमा ने ट्विटर पर लिखा, "दोस्तों यह एक साथ खड़े होने और समर्थन करने का समय है। मैं असम सरकार को 1 महीने का वेतन दे रही हूं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk