कानपुर। भारत में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 147 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि तीन लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों से अपील करता है कि पैनिक न हों। आप सावधानी रखते हुए इस वायरस से बचाव कर सकते हैं। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग की नई गाइडलाइन जारी हुई है।

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर ये है गाइडलाइन -

1. सभी शैक्षिक प्रतिष्ठानों (स्कूलों, विश्वविद्यालयों आदि) को बंद रखना। साथ ही जिम, स्वीमिंग पूल, थियेटर, संग्रहालयों, सांस्कृतिक और सामाजिक केंद्र को बंद रखना होगा। इसके अलावा छात्रों को सलाह दी जानी चाहिए कि वह घर पर ही रुके। पढ़ाई के लिए ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना है।

2. जहां तक संभव हो परीक्षा स्थगित कर दें। अगर कहीं परीक्षा आयोजित की जा रही है तो एग्जॉम देने आए स्टूडेंट्स के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी होनी चाहिए।

3. कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देनी चाहिए।

4. जहां तक ​​संभव हो वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही मीटिंग की जाए। बड़ी संख्या में लोगों को शामिल करने वाली बैठकों को पोस्टपोन कर दें।

5. सभी रेस्टोरेंट में हैंडवाशिंग प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए, साथ ही बार-बार उचित सफाई सुनिश्चित हो। लोगों के बीच एक मीटर का फायला जरूरी है।

6. अगर कोई शादी समारोह पहले से तय है तो कार्यक्रम में कम से कम लोगों को आमंत्रित करें। सभी गैर-जरूरी सामाजिक और सांस्कृतिक समारोहों को स्थगित करें।

7. सभी खेल प्रतियोगिताएं स्थगित हों। स्थानीय अधिकारियों को खेल आयोजकों और प्रतियोगिताओं के आयोजकों से बातचीत कर इसे रद करवाना चाहिए।

8. कहीं भी रैला या सभा का आयोजन नहीं होना चाहिए।

9. स्थानीय अधिकारियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि वह Do's और Don&यts अभियान का प्रसार करें। सब्जी मंडी, अनाज मंडी, बस डिपो, रेलवे स्टेशन, डाकघर आदि आवश्यक सेवाएं वाली जगहों पर इस मुहिम को फैलाएं।

10. सभी व्यावसायिक गतिविधियों में ग्राहकों के बीच एक मीटर की दूरी रखनी चाहिए। बाजारों में पीक आवर क्राउडिंग को कम करने के उपाय करें।

11. गैर जरूरी यात्रा से बचना चाहिए। सार्वजनिक वाहनों बस, ट्रेन आदि में साफ-सफाई की व्यवस्था हो।

12. अस्पतालों को कोविड-19 प्रबंधन से संबंधित आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। अस्पतालों में मरीजों को देखने आए परिवार व दोस्तों को अंदर जाने से रोकें।

13. स्वच्छता और शारीरिक दूरी को बनाए रखना होगा। हाथ मिलाने और गले लगाने से बचें।

14. ऑनलाइन ऑर्डरिंग में काम करने वाले डिलीवरी पुरुष / महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षात्मक उपाय रखने चाहिए।

15. एक जगह कहीं भी भारी भीड़ न जमा होने दें।

inextlive from News Desk