कानपुर। अगर कोरोना वायरस का प्रकोप अमेरिका में तेजी से महामारी के रूप में फैलता है तो वहां के मेडिकल प्रोफेशनल को इसका सामना करने के लिए भारी संख्या में रेस्पिरेटरी मास्क की आवश्यकता होगी लेकिन अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस का सामना करने के लिए उन प्रोफेशनल को जितनी फेस मास्क की आवश्यकता है उसका सिर्फ 10 प्रतिशत हिस्सा ही उनके पास मौजूद है। हेल्थ और ह्यूमन सर्विस (एचएचएस) के अधिकारी डॉ. रॉबर्ट कैडलेक का अनुमान है कि देश को लगभग 3.5 बिलियन मेडिकल-ग्रेड एन 95 मास्क की आवश्यकता होगी, जो सभी तरल या हवाई कणों के लगभग 95 प्रतिशत को छानते हैं।

अमेरिका के पास 35 मिलियन मास्क

कैडलेक ने कहा, 'हमारे पास अभी लगभग 35 मिलियन मास्क हैं। जो आवश्यकता के हिसाब से सिर्फ 10 प्रतिशत है और हम उस पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।' यदि अमेरिका के पास केवल 35 मिलियन मास्क हैं और 3.5 बिलियन की आवश्यकता है, तो गणित से पता चलता है कि अमेरिकी के पास वास्तव में आवश्यक आपूर्ति का केवल 1 प्रतिशत मास्क है। बाद में एचएचएस ने बुधवार को स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस का सामना करने के लिए मेडिकल प्रोफेशनल को जितनी फेस मास्क की आवश्यकता है उसका सिर्फ 1 प्रतिशत हिस्सा ही उनके पास है, 10 प्रतिशत नहीं।'

मास्क का उत्पादन बढ़ाने की मांग

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने चिकित्सा आपूर्ति निर्माताओं को वैश्विक उत्पादन की मांग को पूरा करने के लिए 'तत्काल उत्पादन बढ़ाने का आह्वान करने के कुछ ही मिनटों बाद एचएचएस की तरफ से यह बयान आया। डब्लूएचओ के अधिकारियों ने कहा कि दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को जवाब देने की जरूरत है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक, टेड्रोस अदनोम घेब्रेयिसस ने संगठन के जिनेवा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में अलग से कहा, 'आपूर्ति तेजी से घट रही है। WHO का अनुमान है कि, हर महीने, कोरोना वायरस को जवाब देने के लिए 76 मिलियन परीक्षा दस्ताने और 1.6 मिलियन काले चश्मे और 89 मिलियन मेडिकल मास्क की आवश्यकता होगी।'

संक्रमित और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मास्क की सिफारिश

वहीं, एचएचएस की एक एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज के निदेशक डॉ. एंथनी फौसी ने मंगलवार को सीनेट समिति को बताया कि आमतौर पर संक्रमित और स्वास्थ्य देखभाल करने वाले कर्मचारियों के लिए मास्क की सिफारिश की जाती है लेकिन सामान्य आबादी के लिए नहीं। बता दें कि अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र इस वक्त कोरोना वायरस को रोकने के लिए आम जनता को फेस मास्क का उपयोग करने के लिए नहीं कह रहे हैं

International News inextlive from World News Desk