वाशिंगटन (एएनआई)अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को पूरे विश्वास के साथ कहा कि कोरोना वायरस का टीका इस साल के अंत तक उपलब्ध हो सकता है। ट्रंप ने एक फॉक्स न्यूज वर्चुअल टाउन हॉल में कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास साल के अंत तक एक टीका होगा। हम इसमें देर बिल्कुल भी नहीं करने वाले हैं।' जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 11,57,687 हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 67,674 है। इसी समय, कोरोना वायरस मामलों की वैश्विक संख्या 35 लाख से अधिक हो गई है, जबकि वायरस से 247,306 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

टीका की खोज पहले से ही तेज

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के लिए एक टीका की खोज पहले से ही दुनिया भर में तेज हो गई है। वहीं, यूरोपीय संघ ने एक अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा कार्यक्रम स्थापित करने की शपथ ली है ताकि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व किया जा सके और महामारी के लिए एक वैक्सीन व उपचार खोजने के लिए संघ ने 8 बिलियन डॉलर खर्च करने की बात कही है। इसके अलावा ब्रिटेन में, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जेनर इंस्टीट्यूट में वैज्ञानिकों द्वारा विकसित एक कोविड-19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो गए हैं। वहीं, अमेरिका में कंपनियां व रिसर्च लैब अपने प्रयोगशालाओं में कम से कम 115 वैक्सीन परियोजनाएं चल रही हैं।

International News inextlive from World News Desk