कानपुर। भारत सरकार ने कोरोना वायरस या सीओवीआईडी -19 से जुड़े आपके किसी भी प्रश्न के लिए पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर एक आधिकारिक चैटबॉट लॉन्च किया है। इस व्हाट्सएप चैटबॉट का नाम 'MyGov Corona Helpdesk' है और यह सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आपको बस अपने फोन पर कॉन्टैक्ट लिस्ट में नंबर 9013151515 को सेव करना होगा और फिर व्हाट्सएप पर इस बॉट को मैसेज भेजकर अपने सवाल का जवाब हासिल कर सकते हैं। यह बॉट किसी भी सवाल का जवाब ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए खुद देगा। इसके जरिए लोगों को इस तेजी से फैलने वाली बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिलेगी। इसके अलावा इस वायरस से सुरक्षित कैसे रहा जाए, इसके बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे।

व्हाट्सएप पर फैल रही हैं फर्जी खबरें

यह ऐसे समय में एक अच्छा कदम है, जब व्हाट्सएप पर गलत सूचना और फर्जी खबरें तेजी से फैल रही हैं, जिसमें कोरोना वायरस के संभावित उपचार और यहां तक कि निवारक उपाय भी शामिल हैं जो आपको कोरोना वायरस संक्रमण से बचा सकते हैं। इनसे जुड़ी सभी चीजों के बारे में सोशल मीडिया इन दिनों गलत जानकारी दी जा रही है। नेशनल फार्मास्यूटिकल्स प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने एक ट्वीट में कहा, 'सरकार ने कोरोना पर व्हाट्सएप चैटबॉट बनाया है। इस नाम MyGov Corona Helpdesk दिया गया है। बस WhatsApp नंबर 9013151515 को सेव करें और आपको कोरोना से संबंधित प्रश्नों पर खुद प्रतिक्रिया मिलेगी।'

हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आईडी भी जारी

इस व्हाट्सएप चैटबॉट के अलावा, सरकार ने एक कोरोना वायरस नेशनल हेल्पलाइन नंबर (+ 91-11-23978046 और टोल फ्री के लिए 1075) के साथ-साथ एक आधिकारिक ईमेल आईडी (ncov2019@gov.in) भी जारी किया है, जहां कोरोना वायरस के बारे में किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के बारे में जानने के लिए लोग संपर्क कर सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk