नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 31,522 नए कोविड ​​-19 के केस सामने आए हैं। इस तरह से भारत में कुल मामले बढ़कर 97,67,372 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 412 नई मौतों के साथ देश में मृतकों का आंकड़ा 1,41,772 हो गया है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,72,293 है। पिछले 24 घंटों में 37,725 नए डिस्चार्ज के साथ अब तक 92,53,306 लोग इस वैश्विक महामारी से उबर चुके हैं।
महाराष्ट्र में 74,315 सक्रिय मामले दर्ज
देश में राज्यवार सक्रिय मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में 74,315 सक्रिय मामले दर्ज किए गए। वहीं देश में दूसरे नंबर पर 60,066 सक्रिय मामले केरल से सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में 20,546 सक्रिय मामले, 5,69,216 मरीज ठीक हुए और 9,813 मौतें हुई हैं। इस बीच, कोविड-19 के लिए 9 दिसंबर तक कुल 15,07,59,726 नमूनों का परीक्षण किया गया। आईसीएमआर के अनुसार, इनमें से 9,22,959 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था।

National News inextlive from India News Desk