नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बुधवार को 97,35,850 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 32,080 नए कोविड ​​-19 संक्रमण मामले सामने सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 402 नई मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,41,360 हो गया है। हालांकि नए मामलों की यह संख्या कल मंगलवार से अधिक है क्योंकि कल भारत में 26,567 नए कोरोना वायरस मामले और 385 लोगों की माैत दर्ज हुई थी। भारत में कोरोना वायरस सैंपल टेस्टिंग भी काफी तेजी से की जा रही है। अब तक 8 दिसंबर तक काेविड-19 के लिए कुल 14,98,36,767 नमूनों का परीक्षण किया गया।

ठीक होने वालों की संख्या भी 92,15,581
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, इनमें से 10,22,712 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था। हालांकि भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी 92,15,581 है। इस समय सक्रिय मामलों की बात करें तो इनकी संख्या 3,78,909 है। महाराष्ट्र में 74,460 सक्रिय मामले दर्ज किए गए। इस तरह से सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र देश में पहले नंबर पर है। इसके बाद 59,873 सक्रिय मामलों के साथ केरल दूसरे नंबर पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में 22,310 सक्रिय मामले हैं। यहां पर अब तक 5,65,039 लोग ठीक हो चुक हैं और 9,763 लोगों की मौत हो चुकी है।

National News inextlive from India News Desk