नई दिल्ली (एएनआई)। देश में वैश्विक महमारी कोरोना वायरस के मामले आज 96 लाख पार हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 32,981 नए मामलों और 391 मौतों की सूचना दी है। इस तरह से देश में संक्रमितों की संख्या 96,77,203 तक पहुंच चुकी है। हालांकि इसमें 91,39301 लोग इस महामारी से बाहर आ चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 1,40,573 हो गया है। वहीं इस समय 3,96,729 सक्रिय मामले शामिल हैं। इनमें से कुछ मरीजों का उपचार अस्पताल में तो कुछ का होम आइसोलेशन में हो रहा है।


रविवार को 8,01,081 नमूनों का परीक्षण किया गया
भारत ने लगातार 29 वें दिन 50,000 से कम मामलों की सूचना दी। पिछली बार दैनिक नए मामले 7 नवंबर को 50,000-सीमा को पार कर गए थे। महाराष्ट्र 18,52,266 मामलों के साथ महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, 6 दिसंबर 2020 तक कोरोना वायरस के लिए कुल 14,77,87,656 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से रविवार को 8,01,081 नमूनों का परीक्षण किया गया। पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री मोदी ने एक सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा था कि अगले कुछ हफ्तों में कोविड-19 वैक्सीन की उम्मीद है।

National News inextlive from India News Desk