लखनऊ (आईएएनएस)। Coronavirus उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोराेना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। उन्होंने अब कोरोना वायरस के मामलों से निपटने के लिए 'टीम 11' तैयार करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पहले ही राज्य स्तर पर टीम 11 (जो 11 समितियों का एक समूह है) की स्थापना कर चुके है। इसमें टाॅप सीनियर अफसर शामिल हैं और जो कोरोना को लेकर डेली बेसिस पर सीएम योगी को रिपोर्ट करते हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि जिला स्तर की टीम 11 को दैनिक आधार पर सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। जिला स्तरीय समिति आवश्यक वस्तुओं के वितरण, गरीबों और बेघरों के लिए भोजन, लाॅकडाउन के उल्लंघन की जांच और मीडिया को नई घटनाओं से अवगत कराने जैसे मुद्दों पर संबोधित करेगी। प्रत्येक जिले में एक नियंत्रण कक्ष होगा जो लोगों को समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करेगा। जिले की टीमों को अर्थव्यवस्था पर लॉकडाउन के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए एक खाका तैयार करने के लिए भी कहा गया है ।

दिल्ली सीएम ने स्पेशल प्लान को 5T नाम दिया

वहीं दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए विशेषज्ञों से बात करने के बाद एक स्पेशल प्लान तैयार किया है जिसका 5T नाम दिया गया है। इस संबंध में सीएम ने कहा कि पहला टी टेस्टिंग है। यदि आप टेस्टिंग नहीं करते हैं, तो आप यह पता लगाने में सक्षम नहीं होंगे कि कौन से घर प्रभावित हुए हैं। इससे जल्दी कवर किया जा कसता है। दूसरा टी ट्रेस करना है। हमारे पास अधिकारियों और डॉक्टरों की एक बहुत ही कुशल टीम है जो लोगों की पहचान करती है और उन्हें क्वाॅरंटीन कराती है। ट्रेसिंग दिल्ली में अच्छे से हो रही है। पुलिस भी मदद कर रही है। तीसरा टी ट्रीटमेंट है। अगर कोई कोरोना पाॅजिटिव है तो हमें उस व्यक्ति को उपचार कराना होगा। चौथा टी टीम वर्क है जिसके बिना कोई भी कोरोना संकट से निपट नहीं सकता है। पांचवां टी ट्रैकिंग और माॅनिटरिंग करना है। मैंने बहुत कुछ बोला है, लेकिन इन चीजों को ट्रैक करने और उन पर नजर रखने की जरूरत है।

National News inextlive from India News Desk