हांगकांग/बीजिंग (रॉयटर्स)। हांगकांग में कोरोना वायरस से मंगलवार को पहली मौत की सूचना मिली है। इसी तरह, चीन के इस वायरस से यह दूसरे व्यक्ति की मौत हुई है। बता दें कि यह खतरनाक वायरस अब तक 420 से अधिक लोगों की जान ले चुका है। यह धीरे-धीरे दुनिया भर में फैल रहा है और वैश्विक आर्थिक विकास के लिए भी डर पैदा कर रहा है। बता दें कि यह वायरस चीनी शहर वुहान से शुरू हुआ और अब तक वहां से कई विदेशियों को निकाला जा चुका है। वहीं, एक यात्री में इस वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद जापानी क्रूज जहाज पर हजारों लोग फंसे हैं।

पिछले हफ्ते फिलीपींस में एक व्यक्ति की मौत

हांगकांग की मौत ने इस वायरस से होने वाली मृत्यु को कुल संख्या को 427 तक पहुंचा दिया है। बता दें कि पिछले हफ्ते वुहान की यात्रा के बाद फिलीपींस में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। चीनी अधिकारियों का कहना है कि चीन में मौतों की संख्या पिछले दिन के रिकॉर्ड 64 से बढ़कर 425 हो गया है, जिसमें से ज्यादातर मौतें हुबेई प्रांत में है, जो वुहान की राजधानी है। वहीं, चीन में संक्रमण की कुल संख्या 3,235 से 20,438 हो गई है और 23 अन्य देशों और क्षेत्रों से 151 मामले सामने आए हैं।

Coronavirus से अब तक चीन में 361 लोगों की मौत, 17 हजार से अधिक संक्रमित

डब्ल्यूएचओ ने घोषित किया वैश्विक आपातकाल

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वायरस को देखते हुए वैश्विक आपातकाल घोषित कर दिया है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस वायरस से होने वाले रोग के बारे में अभी भी बहुत कुछ पता नहीं चला है। सभी देशों की सरकारें इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अत्यधिक कदम उठा रही हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत तमाम देश वुहान से अपने नागरिकों को निकालने का प्रयास कर रहे हैंं।

International News inextlive from World News Desk