बलिया (पीटीआई) । बिहार के सीवान जिले में कोरोना मामलों में आई तेजी के बाद यूपी में सीवान-बलिया सीमा को सील करने का फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश के बलिया में अधिकारियों ने शनिवार को बिहार के सीवान से लगी जिले की सीमा को सील कर दिया। अधिकारियों ने यहां कोरोनो के 25 से अधिक मामले सामने आने के बाद इस जगह को हाॅटस्पाॅट के रूप में चिन्हित किया है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट, बलिया, हरि प्रताप शाही ने कहा कि बिहार के सीवान और छपरा जिलों की सीमा से लगे गाांवों में रोड और वाटर ट्रांसपोर्ट पर बैन लगाया गया है।

पुलिस कर्मी यहां पर पैनी नजर रखे

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में कोई आवागमन या परिवहन न हो यह सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी पुलिस चौकियों की स्थापना की गई है। पुलिस कर्मी यहां पर पैनी नजर रखे हैं। उत्तर प्रदेश के बलिया ने बिहार से करीब50 किलोमीटर लंबा बाॅर्डर शेयर किया है जो बिहार के बक्सर, सारण, भोजपुर और सीवान जिलों को छूता है। बिहार में 60 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके सीवान ने अब तक 29 कोरोना वायरस मामलों की जानकारी दी है। ऐसे में सीवान कोराेना वायरस के लिए हाॅटस्पाॅट के रूप में मार्क किया गया है।

बिहार ने इन राज्यों से सील की सीमाएं

वहीं लॉकडाउन के बाद, बिहार ने भी राज्य की सीमाओं को नेपाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के साथ सील कर दिया गया है ताकि बाहरी लोगों को बिहार में प्रवेश करने से रोका जा सके। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, सीमाओं और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सहित तैनात सभी पुलिस कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

National News inextlive from India News Desk