RANCHI:एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को कांके अचंल के सरकारी अमीन विलियम एक्का को घूस लेते पकड़ लिया है। प्रखंड के चंदवे निवासी बालचंद साहूकी शिकायत पर एसीबी की टीम कांके अचंल पंहुची थी। एसीबी की टीम विलियम एक्का को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

क्या है मामला

शिकायतकर्ता बालचंद साहू ने बताया कि उसने अपनी चुट्टू मौजा के 39.5 डिसमिल जमीन, खाता संख्या 20, प्लॉट संख्या 347, 348 ,349 के दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिया था। हल्का कर्मचारी ने दाखिल खारिज करने के लिए पहले उन्हें जमीन की सरकारी अमीन से मापी कराने को कहा। बालचंद ने अंचल कार्यालय में नियमानुसार जमीन मापी के लिए रसीद कटा ली। उसके बाद वह जब सरकारी अमीन से मापी के लिए कहा तो उसने इसके एवज में 20 हजार रुपए की मांग की। इस पर बालचंद ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह कांके प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि है। साथ ही यह भी बताया कि वह बोकारो सेल से रिटायर कर्मचारी है। इस पर अमीन ने कहा अगर पैसे दोगे तभी जमीन की मापी होगी अन्यथा अगर मुख्यमंत्री भी आए तो मैं उससे भी पैसे लूंगा। यह बात लालचंद को बुरी लगी। बाद में जमीन मापी के एवज में विलियम 12 हजार रुपए में तैयार हुए। इसी बीच बालचंद अपनी शिकायत लेकर एसीबी कार्यालय में गए, जहां उनकी बात सही पाई गई। उनकी शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को दिन के 12.30 बजे पहुंच कर बालचंद को पैसे देने के लिए कहा। अमीन अपने कार्यालय में ही बैठे थे। बालचंद ने ज्योंहि अमीन को घूस के 12 हजार रुपये दिए। घूस लेते ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आमीन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।