देहरादून: उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के सस्पेंड कुलसचिव मृत्युंजय मिश्रा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एक और मुकदमा दर्ज होगा. इसके लिए विजिलेंस ने शासन से अनुमति को पत्रावली तैयार कर ली है. जल्द पत्रावली शासन की अनुमति को भेजी जाएगी. करीब साढ़े 12 करोड़ की संपत्ति में विजिलेंस यह कार्रवाई करेगी.

मृत्युंजय मिश्रा को एक करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप में विजिलेंस ने तीन दिसंबर को गिरफ्तार किया था. मिश्रा तब से सुद्धोवाला जेल में बंद है. इस मामले में मिश्रा के खिलाफ एक मार्च को विजिलेंस ने चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें मिश्रा की देशभर में अलग-अलग करीब साढ़े 12 करोड़ की संपत्ति जांच में सामने आई थी. इससे मिश्रा आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी घिर गए हैं. विजिलेंस ने मिश्रा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है. इसके लिए शासन की अनुमति के लिए पत्रावली तैयार हो गई है. ट्यूजडे को यह पत्रावली शासन को भेजी जा सकती है. विजिलेंस के एसएसपी सेंथिल अबुदई ने बताया कि वह दून से बाहर हैं. दून लौटने पर इस मामले में कार्रवाई होगी.