-हटाई गई प्रिंसिपल डॉ। मधु अस्थाना, डॉ। कुमकुम को कार्यभार

VARANASI: अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में करोड़ों रुपये के घालमेल का मामला सामने आया है। मैनेजमेंट ने कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। मधु अस्थाना पर करप्शन, आर्थिक अनियमितता व धांधली का आरोप लगाते हुए उन्हें हटा दिया है। मैनेजमेंट ने उनके स्थान पर डॉ। कुमकुम मालवीय को एक्टिंग प्रिंसिपल एप्वॉइंट किया है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को मैनेजमेंट की हुई मीटिंग में यह कार्रवाई की गई। संस्था के प्रबंधक संदीप अग्रवाल ने बताया कि यूजीसी से मिले करोड़ों रुपये का लेखा-जोखा कॉलेज से नदारद है। सन् ख्008 से लेकर ख्0क्ब् तक मनमाने तरीके से सामानों की खरीद फरोख्त की गई है। इसकी जांच चल रही है। जांच में वह हेल्प नहीं कर रही थीं लिहाजा उन्हें हटाना पड़ा। दूसरी ओर डॉ। मधु अस्थाना ने प्रबंधन के सभी आरोपों को मनगढ़ंत बताया। कहा कि मुझे पद से हटाने के लिए मैनेजमेंट काफी दिनों से फिराक में था। बीमारी के चलते मैं अवकाश पर चल रही हूं। मौका पाकर कार्रवाई कर दी गई। इतना ही नहीं मुझे जानकारी देना भी मैनेजमेंट ने मुनासिब नहीं समझा। मैनेजमेंट की कार्रवाई को उन्होंने अनुचित बताया।