वाशिंगटन (आईएएनएस) एक दो किलोमीटर चौड़ा संभावित खतरनाक एस्टेरॉइड बुधवार को पृथ्वी से होकर गुजरने वाला है। नासा ने इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, उसने यह भी बताया है कि यह स्पेस रॉक हमारे होम प्लैनेट के लिए कोई खतरा नहीं पैदा करेगा। 1998 OR2 नाम का एस्टेरॉइड भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3।25 पृथ्वी के करीब से गुजरेगा। नासा ने कहा कि यह 6.3 मिलियन किलोमीटर से ज्यादा करीब नहीं होगा और चंद्रमा से 16 गुना ज्यादा दूर से गुजरेगा। बता दें कि जुलाई 1998 में नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी में नियर-अर्थ एस्टेरॉइड ट्रैकिंग प्रोग्राम द्वारा एस्टेरॉइड 1998 OR2 की खोज की गई थी और पिछले दो दशकों से एस्ट्रोनॉमर्स इसे ट्रैक कर रहे हैं।

नहीं पहुंचाएगा नुकसान, फिर भी है खतरनाक

नासा ने कहा कि यह एस्टेरॉइड कम से कम अगले 200 सालों तक पृथ्वी को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। अगली बार, यह 2079 में पृथ्वी के करीब से गुजरेगा, तब इसके और चाँद के बीच लगभग चार गुना की दूरी होगी। इसके बावजूद, 1998 OR2 को अभी भी एक बड़े 'संभावित खतरनाक एस्टेरॉइड' के रूप में वर्गीकृत किया गया है क्योंकि अगर एस्टेरॉइड की कक्षा में बहुत मामूली भी बदलाव होता है तो यह पृथ्वी के लिए अधिक खतरा बन सकता है। यही एक कारण है कि वैज्ञानिक इसको लगालत दूरबीन व जमीन-आधारित रडार का उपयोग करके लगातार इसको ट्रैक कर रहे हैं। बता दें कि 1998 OR2 जैसे बड़े एस्टेरॉइड पर करीब से नजर रख पाना बहुत मुश्किल है। पिछली बार सितंबर 2017 में पृथ्वी के करीब से गुजरने वाले बड़े एस्टेरॉइड पर क्षुद्रग्रह फ्लोरेंस द्वारा करीब से नजर रखा गया था। उस पांच किलोमीटर चौड़े एस्टेरॉइड को चांद से 18 गुणा दूरी पर जूम किया गया था।

International News inextlive from World News Desk