-10 करोड़ की लागत से बना परतापुर ओवर ब्रिज

- 16 साल पहले बनवाया गया था ओवरब्रिज

- 2 साल से टूटी हुई है ओवरब्रिज की रेलिंग

- 50 लोगों की सड़क हादसे में हो चुकी है मौत

- 2001 में मुलायम सिंह यादव ने किया था ओवरब्रिज का उद्घाटन

50,000 बड़े व छोटे वाहनों का होता है रोज का आवागमन

- 6 गांवों व मोहल्लों से जुड़ा है ओवर ब्रिज

- 6 मोड़ हैं इस ओवरब्रिज में

- 400 लोगों का बीते 16 सालों में हो चुका है एक्सीडेंट

- 2 बार हो चुका है मरम्मत का कार्य

- 800 मीटर लंबा है ओवर ब्रिज का पुल

आई कंसर्न

मनोज बेदी

मेरठ : शहर में 10 करोड़ की लागत से 16 साल पहले बना परतापुर ओवर ब्रिज अब राहगीरों के एक्सीडेंट का सबब बन रहा है। हालत यह है कि बीते दो सालों में अब तक टूटी रेलिंग से 50 लोग मौत की आगोश में समा चुके है। लेकिन पीडब्लूडी के अधिकारी इसकी क्षतिग्रस्त रेलिंग को सही नहीं करवा पा रहे है।

बढ़ रहे हादसे

गौरतलब है कि जनता की मांग पर साल 2001 में सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने परतापुर ओवरब्रिज का उद्घाटन किया था। इस समय ओवर ब्रिज बनने में 10 करोड़ रुपये की लागत आई थी। अब यह ओवर ब्रिज क्षतिग्रस्त हुई रेलिंग बदलवाने के लिए भी तरस रहा है। दो साल से इस ओवर ब्रिज की रेलिंग टूटी पड़ी हुई है। लेकिन कोई भी अधिकारी इससे बनवाने को तैयार नहीं है.जिससे हादसे बढ़ रहे हैं।

क्या है मांगे-

-ओवर ब्रिज पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाए

-ओवर ब्रिज के टर्न पर सिग्नल लाइटें लगाई जाए।

-ओवर ब्रिज का चौड़ीकरण किया जाए।

क्या है समस्या

-मेरठ से दिल्ली जाते वक्त ओवर ब्रिज की रेलिंग टूटी पड़ी हुई है।

2-ओवर ब्रिज पर सड़क के बीचोंबीच काफी गड्डे है।

3-ओवर ब्रिज पर बिना सिग्नल के छह खतरनाक घुमाव है जो दुघर्टना का शिकार बनाते है।

------------------------

वर्जन

परतापुर ओवरब्रिज पर क्षतिग्रस्त हुई रेलिंग का बजट बनाकर शासन को भेज दिया गया है। बजट आते ही रेलिंग का निर्माण करवा दिया जाएगा।

अनिल श्रीवास्तव, सहायक अभियंता पीडब्लूडी मेरठ

वर्जन

यह ओवर ब्रिज वेस्टर्न यूपी का सबसे खतरनाक ओवर ब्रिज है। इस ओवर ब्रिज पर छह टर्न है। जो एक्सीडेंट का कारण बनते है।

अतुल वीर सिंह - बालयान रियल एस्टेट परतापुर

------------------------

इस ओवर ब्रिज को मेरठ की जनता की मांग पर बामुश्किल बनाया गया था.लेकिन अब यह ओवर ब्रिज लोगों की जान ले रहा है।

डा। वेद प्रकाश परतापुर

------------------------

परतापुर ओवर ब्रिज बिना नक्शे के बना हुआ है। जिससे यहां पर हफ्ते में एक दुर्घटना जरूर होती है।

कुलदीप कुमार व्यापारी परतापुर

----------------------

परतापुर ओवर ब्रिज गगोल, परतापुर, महरौली, कांशी समेत कई गांवों को जोड़ता है। इसमें टर्न न बनने के कारण एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।

डॉ। निजामुद्दीन, गगोल मेरठ

---------------------

कई बार इस ओवरब्रिज को ठीक कराने की मांग कर चुके है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई

चंद्रपाल सिंह, व्यापारी, परतापुर

------------------

परतापुर ओवर ब्रिज लोगों की मांग पर बनाया गया था। अब इसकी हालत जर्जर होती जा रही है।

अभिषेक त्यागी, व्यापारी, परतापुर