चोर देखकर पुलिस भी हैरान

खुड़बुड़ा चौकी इंचार्ज मनमोहन सिंह नेगी को सूचना मिली थी कि मोती बाजार एरिया में एक संदिग्ध घूम रहा है। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब उसे देखा तो हैरान रह गई। सामने मौजूद बच्चे की उम्र आठ से दस साल की रही होगी। पुलिस ने जब उसके जेब की तलाशी ली तो दो मंहगे एंड्रॉयड फोन बरामद हुए। सख्ती से की गई पूछताछ के बाद उसने बताया कि उसके साथ कुल पांच लोग हैं और वे मोबाइल फोन चोरी करने का काम करते हैं। सतर्कता बरतते हुए पुलिस ने सभी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस गिरोह में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

कई जगह कर चुके हैं वारदात

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी ने बताया कि गिरोह पहले भी कई बार वारदात को अंजाम दे चुका है हालांकि, गिरफ्त में नहीं आया। चेन्नई, मुंबई, लखनऊ व कानपुर इनके पसंदीदा जिले है, जहां से सभी मिलकर केवल मंहगे मोबाइल फोन पर हाथ साफ करते थे। गैैंग में दो बच्चे केवल इसलिए शामिल किए गए कि किसी को उन पर शक नहीं होगा। दो नाबालिग के साथ सचिन कुमार, अजय कुमार, विष्णु कुमार सभी तालझाड़ी, जिला साहेबगंज, झारखंड के निवासी हैं। सभी आपस में रिश्तेदार हैैं और एक साथ वारदात को अंजाम देने के लिए निकलते थे।

मंहगे फोन किए बरामद

पकड़े गए गिरोह की निशानदेही पर सैमसंग के 35 एंड्रॉयड फोन, नोकिया के 8 मंहगे सेट, सोनी के 4 फोन, एप्पल के तीन आईपैड के साथ पांच अन्य मोबाइल भी बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक बरामद हुए कुल माल की कीमत पंद्रह लाख से ऊपर है। झारखंड के जिस गांव से ये सभी आते हैैं। वहां से देश के अलग-अलग हिस्से से गई पुलिस टीम ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चुकी है। सीओ सिटी हरीश चंद्र सती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।