- एलयू में दस कोर्सेस के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW :

एलयू के 10 यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग मंगलवार से होगी. इनमें एलएलबी फाइव इयर, बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम, बीसीए, बीवोक रिन्यूएबुल एनर्जी, बीएससी मैथ्स, बीएससी बायो, बीबीए, एमबीए फाइव इयर, बीएलएड, बीएफ-बीवीए शामिल हैं. वहीं बीए और बीए ऑनर्स की काउंसिलिंग 8 जून से ऑफलाइन होगी. एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्र ने बताया कि 28 से 10 जून तक स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कराकर विकल्प भर सकेंगे. 10 जून तक रजिस्ट्रेशन करके विकल्प नहीं भर सकेंगे तो उन्हें 10 और 11 जून को मौका दिया जाएगा. 10 से ज्यादा कोर्सेस में ऑनलाइन ऑफ कैंपस काउंसिलिंग होगी.

जीरो फीस वालों को देनी होगी फीस

इस बार किसी स्टूडेंट को शुरुआत से जीरो फीस का लाभ नहीं मिलेगा. काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए उन्होंने 3200 रुपये जमा करने होंगे. 3200 में से दो सौ रुपये काउंसिलिंग फीस है. इसे काटकर बाकी 3000 रुपये फीस में समायोजित किए जाएंगे.

सवर्ण आरक्षण के लिए डाक्यूमेंट

10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण का लाभ पाने के लिए दो प्रपत्र प्रस्तुत करने होंगे. इसमें पहला आय प्रमाण पत्र होगा. जो तहसीलदार और उसके ऊपर के अधिकारी मजिस्ट्रेट, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम के स्तर पर जारी किया जा जाएगा. वहीं एक स्वयं घोषणा पत्र भी देना होगा.

काउंसिलिंग के लिए डाक्यूमेंट

सामान्य वर्ग- इंटर की मार्कशीट

ओबीसी क्रीमीलेयर- इंटर की मार्कशीट

सामान्य ईडब्लयूएस- इंटर की मार्कशीट, सरकार की ओर निर्देशित डाक्यूमेंट

ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर- इंटर की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र व एक जनवरी 2019 के बाद का आय प्रमाण पत्र

एससी-एसटी नॉन जीरो फीस- इंटर की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र

एससी-एसटी नॉन जीरो फीस- इंटर की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, एक जनवरी 2019 के बाद का आय प्रमाण पत्र

9 राउंड में काउंसिलिंग

1. रजिस्ट्रेशन- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ 3200 रुपये जमा करने होंगे.

2. च्वाइस फिलिंग- एक बार विकल्प भरने के बाद उसमें परिवर्तन नहीं होगा.

3. सीट आवंटन-रिजल्ट स्टूडेंट की लागइन में ही.

4. सीट कंफर्मेशन- बकाया फीस जमा करें. प्रोवीजनल एलाटमेंट लेटर लें.

5. रिपोर्टिंग - एलाटमेंट के चार दिन में संबंधित डीन प्रिंसिपल के पास रिपोर्ट कर डाक्यूमेंट उपलब्ध कराएं.

6. दूसरा सीट आवंटन- च्वाइस फिलिंग के दौरान दिए गए विकल्पों के आधार पर दूसरे चरण की सीट आवंटन.

7. सीट कंफर्मेशन

8. रिपोर्टिंग

9. सीट खाली रहने पर विकल्प चुनने का मौका.

ये डाक्यूमेंट हैं जरूरी

- प्रोवीजनल एलाटमेंट लेटर

- आवेदन फार्म और प्रवेश पत्र की फोटोकापी

- जन्मतिथि के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट

- मार्कशीट और सभी सर्टिफिकेट

- सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र

- दो पासपोर्ट साइज फोटो

- फीस रसीद की प्रतिलिपि

बीए की काउंसिलिंग 8 से

एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि बीए व बीए ऑनर्स कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया आठ जून से शुरू होगी. इन कोर्सेस की काउंसिलिंग के लिए कैंपस में ही सेंटर बनाया जाएगा.