-एक निर्माण के सपोर्ट में तो दूसरा करने लगा विरोध

-गढ्डा खोदने गई जेसीबी के सामने लेटा पार्षद

-जटेपुर उत्तरी का मामला, सख्ती के मूड में जिम्मेदार

GORAKHPUR: नाला निर्माण को लेकर दो पार्षद आपस में भिड़ गए। एक निर्माण कार्य का विरोध कर रहा था, जबकि दूसरा उसे कराने पर उतारू था। इसको लेकर घंटों ड्रामा भी चला और काम करने के लिए गई नगर निगम की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ गया। इस बीच निगम की इंफोर्समेंट टीम भी पहुंची थी, लेकिन उन्हें बिना कोई ऐक्शन लिए वापस लौटना पड़ा है। एक पार्षद ने मंगलवार को चीफ इंजीनियर से सर्वे कर निर्णय लेने की दरख्वास्त की है।

बढ़ जाएगी वॉटर लॉगिंग की प्रॉब्लम

जटेपुर में नगर निगम एक नाले को दूसरे नाले में मिलाकर पानी निकासी की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर सोमवार को टीम पहुंची और खुदाई शुरू कर दी। इसकी जानकारी जब वार्ड नंबर 11 के पार्षद को हुई, तो वह फौरन मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। वहां पहुंचे ठेकेदारों को काम रुकवाना पड़ा। मामला जिम्मेदारों तक पहुंचा, तो उन्होंने पार्षदों को आपस में बातचीत कर हल निकालने की बात कही। पार्षद का कहना था कि वार्ड में पहले से ही वॉटर लॉगिंग है। पानी निकलने में दो-तीन घंटे लग जाते हैं। अगर कुछ और एरिया का पानी भी इस नाले में आने लगेगा तो समस्या और बढ़ जाएगी। जबकि, वार्ड नंबर 12 के पार्षद इसलिए इसका सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि इस नाले के जरिए उनके वार्ड का पानी बाहर जाएगा।