करूणानिधि को पटखनी

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। अब तक आए रुझानों को देखें तो पश्चिम बंगाल में एक बार फिर दीदी की वापसी होती नजर आ रही है। वहीं तमिलनाडु में अम्मा ने सभी एक्जिट पोल्स को फेल करते हुए एक बार फिर करूणानिधि को पटखनी दी है। दूसरी तरफ असम में कमल खिलता नजर आ रहा है और केरल में कांग्रेस अपनी सत्ता गंवाती नजर आ रही है। यहां लेफ्ट रुझानों में बढ़त बनाए हुए है।

जबर्दस्त जनादेश मिला

विधानसभा चुनाव 2016 में दो महिला मुख्यमंत्रियों को सफलता मिली है। इस चुनाव में देश की जनता ने एक बार फिर दो महिला मुख्यमंत्रियों पर विश्वास दिखाया है और उन्हें पूर्ण बहुमत के संकेत दिये हैं। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में जयललिता को जबर्दस्त जनादेश मिला है। रूझानों में मिली इस जीत ने देश में महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश किया है।

ममता को स्पष्ट बहुमत

सुबह दस बजे तक के आए रुझानों को देखें तो 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा में बंगाल की जनता ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस पर विश्वास दिखाते हुए ममता बनर्जी को स्पष्ट बहुमत दिया है। सभी सीटों के आए रुझानों में टीएमसी 216 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि यहां लेफ्ट गठबंधन महज 66 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है। वहीं यहां भाजपा को भी 8 सीटों पर बढ़त बनाने में कामयाबी मिली है, जबकि अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

एक बार फिर वापसी की

234 सदस्यीय तमिलनाडु में अम्मा ने सभी एक्जिट पोल्स को झूठा साबित करते हुए एक बार फिर वापसी की है। वहां अब तक आए 214 सीटों के रुझानों में जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके ने बहुमत हासिल करते हुए 136 सीटों पर बढ़त बना ली है। जबकि शुरुुआती रुझानों में आगे चलने वाली डीएमके 76 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk