- रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर देररात तक तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

- दोपहर तक साफी हो जायेगी जीत हार की तस्वीर

LUCKNOW: रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। दोपहर तक जीत हार की स्थिती काफी हद तक साफ हो चुकी होगी। सुरक्षा की पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। हर चक्र की गणना का ऐलान लाउडस्पीकर से किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी राज शेखर ने थर्सडे को रमाबाई अम्बेडकर रैली स्थल पर होने वाली लखनऊ और मोहनलालगंज निर्वाचन क्षेत्र के लिए की जाने वाली मतगणना के लिए मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया।

डीएम ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल पर मतगणना कक्ष में आरओ, एआरओ काउंटिंग टेबिल, मतगणना अभिकर्ता, निर्वाचन अभिकर्ता, प्रत्याशी आदि के बैठने की व्यवस्था सीलिंग स्टाफ की व्यवस्था का निरीक्षण किया। रूम में लगाये गये पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, डिस्पले प्रोजेक्टर स्क्रीन, आब्जर्वर रूम की व्यवस्था भी देखी। डीएम ने कूलर पंखे, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेटिंग, पेयजल सुविधा, बाथरूम और पूरे परिसर की विशेष सफाई के निर्देश भी दिये। डीएम और एसएसपी प्रवीण कुमार ने मतगणना के दिन की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने बताया कि यहां मेडिकल कैम्प भी लगाया जा रहा है। जहां डाक्टरों की टीम उपलब्ध रहेगी तथा दो एम्बुलेन्स भी रहेंगी। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक मीडिया सेन्टर भी स्थापित किया गया है जहां से पत्रकार मतगणना की कवरेज सुविधानुसार कर सकेगे। मीडिया सेन्टर के दोनो ही लोकसभा क्षेत्रों के विधान सभावार चक्रों के परिणाम आते रहेंगे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से पत्रकारों को सूचना दी जाती रहेगी । एसएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल, यातायात पुलिस, फायर सर्विस आदि रहेंगे तथा प्रति विधान सभावार एक एक सेक्सन पुलिस बल की व्यवस्था तथा यातायात नियंत्रण के व्यापक प्रबन्ध किये गये है। कलेक्ट्रेट के एनआईसी रूम में आज पर्यवेक्षक धीरज कुमार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राज शेखर की उपस्थिति में थर्सडे को मतगणना कर्मिकों की रेण्डेमाइजेशन किया गया। रेण्डेमाइजेशन के बाद मतगणना कार्य मे लगे सुपरवाइजर, असिस्टेंट, द्वितीय मतगणना कर्मी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की टीम को विधान सभावार एलाट किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राजेश कुमार पाण्डेय ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि इन मतगणना कर्मियो का टेबिलवार रेण्डेमाइजेशन क्म् मई की सुबह पांच बजे रमा बाई अम्बेडकर रैली स्थल (मतगणना स्थल) पर होगा।