अपील का प्रस्ताव करके शासन को एप्रूवल के लिए भेजा गया

PRAYAGRAJ: अयोध्या स्थित राम जन्म भूमि परिसर में हुए विस्फोट कांड में नया मोड़ आ गया है। अभियोजन ने कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने का मन बनाया है। इसके लिए डीएम के माध्यम से शासन को अपील का प्रस्ताव भेजा गया है। बता दें कि विस्फोट कांड के चार आतंकी मो। नसीम, मो। शकील, डॉ। इरफान व आशिफ इकबाल उर्फ फारुक को स्पेशल जज एससी एसटी एक्ट दिनेशचंद्र ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। एक अन्य आतंकी मो। अजीज को दोष मुक्त किया था।

सात लोगों की गई थी जान

अभियोजन का तर्क है कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ अपील के लिए पूर्ण साक्ष्य हैं। जिनकी अनदेखी की गई है। अभियुक्तों को उन धाराओं में दोष मुक्त किया गया है। इस घटना में सात लोगों की हत्या हुई और सात को ही गंभीर चोटें आई थीं। जो विरल से विरलतम श्रेणी की कोटि में आता है, जिसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए। जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि की मानें तो 18 जून 2019 को इस केस में निर्णय आने के बाद शासन के निर्देश आने के दौरान अपील करने की तैयारी की गई। जिसे डीएम प्रयागराज के माध्यम से शासन को भेजा गया है। शासन से अनुमति मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।