नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कोविड-19 के 14,199 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इन नए मामलों के साथ 14 दिनों में भारत में कोविड-19 वायरस मामलों की संख्या 1.10 करोड़ पार कर गई। देश में अब तक 1,10,05,850 लोग कोरोना वायरस की वजह से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं एक दिन में 83 नई माैतों के साथ देश में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,385 हो गई है। हालांकि इन कुल संक्रमित मामलों में अब तक 1,06,99,410 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में नेशनल रिकवरी रेट 97.22 प्रतिशत और डेथ रेट 1.42 प्रतिशत है।

लगातार पांचवें दिन वृद्धि दर्ज की गई
वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो इनमें लगातार पांचवें दिन वृद्धि दर्ज की गई। देश में सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण बढ़कर 1,50,055 हो गया है। भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20-लाख का आंकड़ा, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गया। आईसीएमआर के अनुसार 21,15,51,746 सैपंल टेस्टिंग 21 फरवरी तक हुई है जबकि रविवार को 6,20,216 सैंपल टेस्ट हुआ है।

National News inextlive from India News Desk