मुंबई (पीटीआई)। Coronavirus Impact : इन दिनों देश की सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए जाने क्या- क्या कर रही है। दिन पर दिन मरीजों और आईसोलेशन में रखे जाने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसमें एक और नाम शामिल हो गया है और वो है बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का। जी हां, कोरोना वायरस की वजह से बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। एक्टर ने ये जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है।

अमिताभ ने ट्विटर पर आईसोलेशन में जानें की दी जानकारी

अमिताभ ने मंगलवार की रात को ये जानकारी एक तस्वीर के साथ ट्विटर पर साझा की थी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह भी दी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके हाथों पर एक मुहर लगी दिख रही है। इस मुहर पर लिखा है, 'प्राउड टू प्रोटेक्ट... होम क्वारंटाइन।' इस तस्वीर पर अमिताभ ने कैप्शन लिखा, 'वोटर इंक से मेरे हाथों पर मुंबई में स्टाम्प लगाया गया। सुरक्षित रहें, सतर्क रहें, पता लगने पर आइसोलेशन में रहें।'

दिलीप कुमार भी आईसोलेशन में हैं

अमिताभ वैसे भी सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के बारे में लोगों को अपडेट कर ही रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया था। इसमें एक्टर कोरोना वायरस पर अपनी लिखी एक कविता सुनाते दिखे। मालूम हो वो रविवार को अपने बंगले प्रतीक्षा की छत पर खड़े हो कर फैंस का अभिवादन करते हैं। उनके घर के बाहर दूर- दूर से फैंस की भीड़ आती है। यही वजह है कि उन्होंने फैंस के साथ ये मीटिंग भी कैंसल कर दी। बता दें कि दिलीप कुमार ने भी आईलोशन में जाने की बात कही थी और इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दी थी।

View this post on Instagram

“बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब , केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ; केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona , बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ; हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !" ~ अब

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Mar 12, 2020 at 11:07am PDT

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk