नई दिल्ली (पीटीआई) कोरोना वायरस के चलते ईएमआई को जारी रखने में ग्राहकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए लोन स्थगन का विकल्प चुनने का ऑफर पेश किया है। एक्सिस बैंक ने एक ट्वीट में कहा, 'कोविड-19 विनियामक पैकेज पर भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के मद्देनजर, अब हम आपको ईएमआई स्थगन का विकल्प चुनने की छूट दे रहे हैं। ग्राहक 1 मार्च 2020 से 31 मई 2020 के बीच विभिन्न सावधि ऋणों, क्रेडिट कार्ड के बकाया किस्तों और ब्याज के भुगतान को टाल सकते हैं।' बता दें कि इस तरह के ऑफर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी दे रहे हैं।

एक्सिस बैंक ने नियम व शर्तों के बारे में बताया

एक्सिस बैंक ने अपनी वेबसाइट पर नियम और शर्तों के बारे में विस्तार से बताया, 'यदि आपके तत्काल नकदी प्रवाह पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है या आपको कोविड -19 महामारी से उत्पन्न वित्तीय बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, तो ईएमआई टालने के विकल्प का लाभ उठाया जा सकता है।' इसके अलावा, बैंक ने अपने ग्राहकों को स्पष्ट किया कि यह केवल एक स्थगित विकल्प है और रियायत या छूट नहीं है, क्योंकि इस अवधि के लिए ब्याज जारी रहेगा। एक बार मोरेटोरियम की अवधि समाप्त होने के बाद जून 2020 से पुनर्भुगतान फिर से शुरू होगा।

-मेल भेजकर मोरेटोरियम कर सकते हैं कैंसल

बैंक ने कहा कि जिन लोनधारकों के साथ कैश का कोई संकट नहीं है और वे मोरेटोरियम का लाभ नहीं उठाना चाहते हैं, वे ई-मेल भेजकर या बैंक की किसी भी शाखा में पहुंचकर, मोरेटोरियम से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि अगर ग्राहक की तरफ से अगर लिखित संचार नहीं मिलता है तो यह मानकर चला जाएगा कि वह मोरेटोरियम के विकल्प को चुन रहे हैं।

Business News inextlive from Business News Desk