नई दिल्ली (एएनआई)। Covid-19 Vaccination : भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत अब 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से इस आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 टीके की दूसरी डोज कवरेज में तेजी लाने की गुजारिश की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में जारी पत्र को पढ़ते हुए कहा कि राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से अनुरोध है कि सभी संबंधित अधिकारियों को 15-18 वर्ष की आयु के लाभार्थियों के बीच दूसरी खुराक के कवरेज को तेजी लाने का निर्देश दिया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित हो कि जिन बच्चों को पहली खुराक नहीं मिल सकी उन्हें भी समय पर दी जाए।

कोविड-19 वैक्सीन की 166.68 करोड़ से अधिक खुराक दी गई
वहीं पत्र में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि भारत के राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया गया है वहीं इस अभियान के तहत वर्तमान में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति टीकाकरण के लिए पात्र हैं। भारत सरकार के साथ-साथ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सक्रिय प्रयासों से, केंद्र सरकार ने अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 166.68 करोड़ से अधिक खुराक दी है जो दुनिया में सबसे अधिक है। 15-18 वर्ष के आयु-वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण बीती 3 जनवरी से शुरू हुआ और अब तक इस आयु वर्ग में 4.66 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। बच्चों को कोवैक्सिन दी जा रही है जिसका सेकेंड डोज 28 दिनों के अंतराल पर है।

National News inextlive from India News Desk