नई दिल्ली (आईएएनएस)। COVID-19 भारत इन दिनों कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से लड़ रहा हैं। इस दाैरान देश के जाने-माने उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा इस जंग में मदद के लिए सबसे पहले आए हैं। उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध स्तर पर वेंटीलेटर्स बनवाने और कोरोना पेशेंट्स की केयर के लिए अपने एक रिसॉर्ट की पेशकश की है। आनंद महिंद्रा ने रविवार को कोरोना वायरस को लेकर कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि जानकारों की मानें तो भारत कोरोना वायरस के तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है। इस दाैरान करोड़ों लोग इससे इफेक्टेड हो सकते हैं। ऐसे में हमारी मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस चरमरा सकती है।

अपना 100 फीसदी वेतन कोराेना से प्रभावित लोगों में बाटेंगे आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्रा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में वह हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। हम बड़ी संख्या में वेंटिलेटर्स बनवाएंगे जिससे की मरीजों को परेशानी न आए। इसके अलावा महिंद्रा हॉलिडेज में, टेंपरेरी सुविधाओं के लिए हम अपना रिसॉर्ट आफर कर रहे हैं। आनंद महिंद्रा ने यह भी ऐलान किया कि कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों छोटे कारोबारियों और स्वरोजगार वाले लोगों काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में हम छोटे कारोबारियों और स्वरोजगार वालों के नुकसान की भरपाई के लिए महिंद्रा फाउंडेशन के जरिए फंड जुटा रहे हैं। इसमें हम अपने वेतन का 100 प्रतिशत योगदान देंगे और अगले कुछ महीनों में इसे और बढ़ा देंगे।

आनंद महिंद्रा अपने सभी एसोसिएट्स से भी मदद के लिए किया आग्रह

आनंद महिंद्रा ने साथ ही अपने साथी व्यवसाइयों से भी अपील की है। उन्होंने कहा कि हम अपने सभी एसोसिएट्स से आग्रह करते हैं कि वे भी उन लोगों के लिए योगदान दें, जो इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि महिंद्रा समूह टेंपरेरी हेल्थकेयर फैसेलटीज की स्थापना में भारत सरकार और सेना का समर्थन करने के लिए तैयार है। देश में कोरोना वायरस से आज महाराष्ट्र में एक और माैत हो गई है। भारत में अब तक कोराेना वायरस पीड़तों की संख्या 390 हो गई है।

National News inextlive from India News Desk