इस्लामाबाद (एएनआई) पाकिस्तान में गुरुवार को पुष्टि किए गए कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 1098 तक पहुंच गई है। अकेले सिंध प्रांत में इस खतरनाक वायरस से 413 लोग संक्रमित हैं। इमरान सरकार ने बताया है कि इस वायरस ने देश में अब तक एक डॉक्टर सहित आठ लोगों की जान ले ली है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस देश में करीब एक महीना पहले कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। तब से लेकर वहां संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा तो हुआ लेकिन इस खतरनाक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अभी तक प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हालांकि, सिंध में बढ़ते मामलों को देखकर मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने रविवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अगले 15 दिनों के लिए मध्यरात्रि से पूरे प्रांत में तालाबंदी लागू की जाएगी।

पूरे देश में लॉकडाउन संभव नहीं

वहीं, इमरान खान ने कहा कि देश भर में लॉकडाउन लागू करना देश की अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेह होगा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'डर और आतंक से निकाले गए निर्णयों के नतीजों को तर्कसंगत रूप से आंकना संभव नहीं है। टीवी पर एक संदेश में पीएम इमरान ने कहा कि देश को पूरी तरह से लॉकडाउन के तहत नहीं रखा जाएगा क्योंकि यह कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उन आबादी को नुकसान पहुंचाएगा, जो गरीबी रेखा के नीचे हैं और उनका जीवन रोज की कमाई पर आधारित है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'सिंध का मानना है कि उन्हें इससे आगे जाना चाहिए। 18 वां संशोधन लागू है और प्रांत अपने निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। केंद्र और मैं इस विचार के हैं कि हमें इस समय सिंध नहीं जाना चाहिए। लेकिन इस वक्त मीडिया और लोगों का दबाव है, उस दबाव में, केपी, पंजाब, और बलूचिस्तान ने भी लॉकडाउन लागू कर दिया है। मुझे लगता है कि राज्य सरकारों को लॉकडाउन को लेकर फिर से विचार करना चाहिए क्योंकि रोज कमाने वाले इससे काफी हद तक प्रभावित होंगे'

घरेलु उड़ानों पर पाकिस्तान ने लगाया रोक

बता दें कि पंजाब के पूर्वी प्रांत में कोरोना के 323 मामले, खैबर पख्तूनख्वा के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में 121, राजधानी इस्लामाबाद में 25 और बलूचिस्तान में 131 मामलों की सूचना मिली है। वहीं, पाकिस्तान ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 2 अप्रैल तक सभी घरेलू उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया है।

International News inextlive from World News Desk